सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   Brajesh Pathak said: Free treatment of serious patients in trauma centers, doctors honored in Amar Ujala

ब्रजेश पाठक बोले:ट्रॉमा सेंटरों में गंभीर मरीजों का निशुल्क इलाज, अमर उजाला के कार्यक्रम में चिकित्सक सम्मानित

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Mon, 17 Nov 2025 10:09 PM IST
सार

अमर उजाला के आभार समर्पण का कार्यक्रम में सोमवार को उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि सरकार ने ट्रामा सेंटरों में पहुंचने वाले गंभीर मरीजों का भी निशुल्क उपचार करा रही है। संकल्प पीड़ित मरीज की जान बचाने का है।

विज्ञापन
Brajesh Pathak said: Free treatment of serious patients in trauma centers, doctors honored in Amar Ujala
डिप्टी सीएम ने अमर उजाला के कार्यक्रम में चिकित्सकों को किया सम्मानित। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमर उजाला के आभार समर्पण का कार्यक्रम में सोमवार को उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि सरकार ने ट्रामा सेंटरों में पहुंचने वाले गंभीर मरीजों का भी निशुल्क उपचार करा रही है। संकल्प पीड़ित मरीज की जान बचाने का है। उन्होंने निजी चिकित्सकों से अपील की कि 24 घंटे तक ट्रामा के मरीजों से पैसा न लें। भगवान मानकर गरीब मरीज की सेवा करें, क्योंकि इसका शुल्क ईश्वर के यहां जमा हो रहा है। उस दिन प्रसन्नता और पेशे के प्रति ईमानदारी की आत्मिक तसल्ली भी होगी। बतौर मुख्य अतिथि पाठक ने कहा कि भारत दुनिया में किसी भी स्थिति में पीछे नहीं बल्कि कई मामलों में हम कई देशों से आगे हैं। हमारे देश-प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था अन्य देशों की अपेक्षा बेहतर है।

Trending Videos

अगर इंग्लैंड की चिकित्सा व्यवस्था से तुलना करें तो स्टंट और बाइपास सर्जरी के लिए तीन से छह माह का समय लगता है। वहीं विशेष परिस्थिति में यहां 15 मिनट में स्टंट पड़ सकता है।पीएम मोदी की अगुवाई में योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि प्रदेश में प्राइमरी से लेकर जनपद स्तरीय चिकित्सा व्यवस्था निशुल्क है। हमारी सरकार स्वास्थ्य योजना के साथ चलती है। यहां प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था निशुल्क है।

विज्ञापन
विज्ञापन


यही नहीं, हम डायलिसिस भी मुफ्त कर रहे हैं। हर जिले में 10 बेड की उपलब्धता है। पांच हजार की आबादी पर स्वास्थ्य केंद्र हैं। साढ़े पच्चीस हजार आरोग्य मंदिर हैं। पांच हजार और स्वीकृत किए गए हैं। जहां 98 प्रकार की दवाएं, 14 प्रकार की जांचें, जच्चा-बच्चा के लिए सारी व्यवस्था हैं। एएनएम और आशा वर्करों को जोड़ा गया है। स्वास्थ्य केंद्रों में 3500 से अधिक प्राथमिक चिकित्सक हैं। सीएचसी के 950 अस्पताल, 30 बेड के इंडोर अस्पताल, सभी इंजेक्शन निशुल्क हैं। आईसीयू की व्यवस्था है।

ढाई गुना हुईं एमबीबीएस की सीटें, वर्तमान में 81 मेडिकल कॉलेज

स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश में जनपद स्तरीय 85 अस्पताल हैं। आईसीयू बेड, माइनर सर्जरी होती है। 200 विशेष श्रेणी के अस्पताल हैं। वर्ष 2017 से पहले प्रदेश में 17 मेडिकल समेत 40 सरकारी अस्पताल थे आज 81 मेडिकल कॉलेज हैं। एमबीबीएस की सीटें ढाई गुना की गई हैं। पहले पांच हजार होती थीं अब 12 हजार से अधिक सीटें हैं। जल्द ही अमेठी में 100 सीटें मिलने वाली हैं। एमडी और एमएस की दोगुना से अधिक सीटें हो गई हैं। मेडिकल कॉलेज हर जिले में खोले गए हैं, सात-आठ जिलों में खुलने बाकी हैं। अब हम पीपीपी मोड पर जा रहे हैं। निजी क्षेत्र को आकर्षित करने के लिए सब्सिडी दे रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed