सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   Budget released for Salori-Hetapatti bridge, construction to begin in May, likely to take two and a half years

Prayagraj : सलोरी-हेतापट्टी पुल के लिए बजट जारी, मई से शुरू होगा निर्माण, ढाई साल लगेगा समय

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Wed, 21 Jan 2026 05:19 PM IST
विज्ञापन
सार

सलोरी-हेतापट्टी पुल के लिए शासन ने मंगलवार को बजट जारी कर दिया। ऐसे में मई से पुल का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। इसके बनने से जहां शास्त्री पुल पर यातायात का दबाव कम होगा।

Budget released for Salori-Hetapatti bridge, construction to begin in May, likely to take two and a half years
सलोरी फ्लाई ओवर। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सलोरी-हेतापट्टी पुल के लिए शासन ने मंगलवार को बजट जारी कर दिया। ऐसे में मई से पुल का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। इसके बनने से जहां शास्त्री पुल पर यातायात का दबाव कम होगा, वहीं लोगों को जाम से भी राहत मिलेगी। झूंसी से शहर को जोड़ने वाले गंगा पर सलोरी-हेतापट्टी की लंबाई 3.6 किमी है। चार लेन पुल का निर्माण सेगमेंटल बाॅक्स गार्डर के आधार पर होगा। इसके निर्माण की लागत 952 करोड़ रुपये है। पुल 62 पिलर पर बनेगा। 

Trending Videos


इसके बनने से शास्त्री ब्रिज पर भारी वाहनों का आवागमन समाप्त हो जाएगा। इसके अलावा झूंसी, जौनपुर, मछली शहर, गोरखपुर सहित पूर्वाचल की तरफ से आने वाले लोगों को घंटों जाम से निजात मिल जाएगी। सेतु निगम ने पुल को तैयार करने में ढाई साल का समय मांगा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


गौरतलब है कि सलोरी से हेतापट्टी के बीच पुल निर्माण के बाद हेतापट्टी को लखनऊ के गोमती नगर की तर्ज पर विकसित करने की योजना है। पुल के निर्माण से थरवई, बहरिया, सिकंदरा, फैजुल्लापुर, सहसों, रामनगर, गारापुर और सराय चंडी सहित जौनपुर की ओर से आने वाले वाहनों को शास्त्री पुल आने की जरूरत नहीं होगी।

प्रयागराज-गोरखपुर के सफर में डेढ़ घंटे की होगी बचत

गंगा नदी पर पुल के बनने से प्रयागराज-गोरखपुर का सफर आसान हो जाएगा। इस सफर में करीब डेढ़ घंटे का समय कम लगेगा। वहीं जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, सहसों, बहरिया, फूलपुर, प्रतापपुर आदि क्षेत्रों के लोगों को काफी समय बचेगा।

मंगलवार को प्रयागराज को गंगा नदी पर बनने वाले सलोरी-हेतापट्टी पुल के रूप में बड़ी सौगात मिली है। इसके निर्माण से लोगों को काफी राहत मिलेगी। - हर्षवर्धन बाजपेयी, विधायक, शहर उत्तरी

शासन ने पुल निर्माण का बजट जारी कर दिया है। इसके बनने से शास्त्री ब्रिज पर लगातार बढ़ रहा भारी वाहनों का बोझ कम होगा। - अनिरुद्ध यादव, मुख्य परियोजना प्रबंधक, सेतु निगम

बजट जारी होने के बाद निगम ने तैयारी शुरू कर दी है। जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया पूरा की जाएगी। उम्मीद है कि मई से पुल का निर्माण शुरू हो जाएगा। - रोहित मिश्रा, परियोजना प्रबंधक, सेतु निगम

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed