डिप्टी सीएम केशव बोले : सपा ठीक से पैरवी करती तो मुख्तार-अफजाल को पहले हो जाती सजा
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को कहा कि विधायक कृष्णा नंद राय की हत्या करने वाले अफजाल अंसारी और मुख्तार अंसारी को सजा मिली है। यह सजा सपा के शासन में भी हो सकती थी, लेकिन सपा ने इसकी पैरवी नहीं की।
विस्तार
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को कहा कि विधायक कृष्णा नंद राय की हत्या करने वाले अफजाल अंसारी और मुख्तार अंसारी को सजा मिली है। यह सजा सपा के शासन में भी हो सकती थी, लेकिन सपा ने इसकी पैरवी नहीं की। आज यूपी में गुंडों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया जा रहा है, इसलिए चार मई को कमल का बटन दबाइएगा तो ऐसा प्रतीत हो कि आप गुंडों की गर्दन दबा रहे हैं।
सिविल लाइंस स्थित एक गेस्ट हाउस में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के सम्मेलन में मौर्य ने कहा कि भाजपा अगड़ा-पिछड़ा नहीं, सबके लिए है। नगर निगम के चुनाव में कार्यकर्ता अपने बूथ और वार्ड को ही अपना कार्यक्षेत्र समझें और कमल खिलाएं। दावा किया कि माहौल भाजपा के पक्ष में है। इससे विपक्षी हताश हैं। लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं । हम लोग आदर्श प्रयागराज बनाने जा रहे हैं।
देहाती रसगुल्ले का लिया आनंद
डिप्टी सीएम ने सब्जी मंडी राजरूपपुर, मामा भांजा तिराहा व पीएसी कॉलोनी नैनी में भी जनसभाएं कीं। कहा, प्रयागराज का मौजूदा विकास सिर्फ झांकी है, पूरी पिक्चर अभी बाकी है। विधायक पीयूष रंजन निषाद व प्रदेश मंत्री अनामिका चौधरी ने कहा कि मोदी-योगी सरकारों में पिछड़ा समाज को उनका अधिकार प्राप्त हो रहा है। सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने सर्वांगीण विकास के लिए भाजपा को जिताने की अपील की। इस मौके पर मेयर प्रत्याशी गणेश केसरवानी, मनोज कुशवाहा, सुबोध सिंह, आशीष गुप्ता, अवधेश चंद्र गुप्ता, रईस चंद्र शुक्ला, डॉ. सुशील सिन्हा आदि मौजूद रहे। नैनी से लौटते हुए डिप्टी सीएम ने सीएमपी डॉट के पुल के पास रसगुल्ले का आनंद भी लिया।