खुलासा : पुरानी झूंसी में गला दबाकर की गई थी ऑटो चालक की हत्या, फिर पत्थर से चेहरे पर किया था वार
ऑटो चालक लक्ष्मीनाराण के परिजनों ने बताया था कि दो दिन पहले भी हत्यारोपी मंगल निषाद और प्रदीप पासी ने उसकी पिटाई की थी। जबरन उसे गाड़ी पर बिठाकर ले जाने की कोशिश करने के साथ जान से मारने की भी धमकी दी थी। युवक की हत्या से....

विस्तार
पुरानी झूंसी कोहना गांव में सोमवार रात गंगा किनारे ऑटो चालक लक्ष्मीनारायण तिवारी (30) की पुरानी रंजिश में गला दबाकर हत्या की गई थी। लक्ष्मीनारायण की हत्या करने से पहले उसे जमकर शराब भी पिलाई गई थी। बाद में गला दबाकर हत्या कर दी गई। साथ ही हत्यारोपियों ने उसके चेहरे पर ईट-पत्थर से भी वार किया था। इसी दौरान उसे निर्वस्त्र भी कर दिया गया था। घटना के पीछे पुरानी रंजिश वजह बताई गई है। पुलिस ने छह हत्यारोपियों को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

झूंसी कोहना गांव में 54 फीट हनुमान मंदिर के पास रहने वाले पंडा विष्णु तिवारी का छोटा बेटा लक्ष्मीनारायण ऑटो चलाता था। मृतक के भाई प्रशांत का आरोप है कि सोमवार रात 8:30 बजे गांव का रवि निषाद लक्ष्मीनारायण को झूंसी पुलिया के पास से अपनी बाइक पर बैठाकर गंगा किनारे लेकर गया था। वहां पहले से मौजूद दत्तू, नत्थू, कुटेश, सुनील निषाद उर्फ महरा, मंगल निषाद, प्रदीप पासी और तीन अज्ञात मौजूद थे।
झूंसी पुलिस के मुताबिक सभी ने मिलकर पहले लक्ष्मीनारायण को जमकर शराब पिलाई। शराब पिलाने के बाद जब वह नशे में हो गया तो सभी ने मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। जाते-जाते ईंट-पत्थर से उसके चेहरे पर भी कई वार किया गया था। झूंसी पुलिस के मुताबिक घटना के पीछे पुरानी रंजिश है। कुछ रोज पहले ही लक्ष्मीनारायण ने हत्यारोपियों में से किसी एक की जमकर पिटाई की थी। तभी सभी ने मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई थी। पुलिस ने बुधवार को हत्यारोपी सुनील निषाद उर्फ महरा, दत्तू उर्फ योगेश, रवि निषाद, मंगल निषाद, प्रदीप पासी, मुकेश निषाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
दो दिन पहले भी लक्ष्मीनारायण की हुई थी पिटाई, जान से मारने की दी थी धमकी
ऑटो चालक लक्ष्मीनाराण के परिजनों ने बताया था कि दो दिन पहले भी हत्यारोपी मंगल निषाद और प्रदीप पासी ने उसकी पिटाई की थी। जबरन उसे गाड़ी पर बिठाकर ले जाने की कोशिश करने के साथ जान से मारने की भी धमकी दी थी। युवक की हत्या से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
दोस्त को पीटा था, आंख में लग गई थी चोट
झूंसी पुलिस ने बताया कि हत्यारोपियों से पूछताछ में पता चला है कि लक्ष्मीनारायण संग उनका उठना-बैठना था। पूर्व में झगड़े के दौरान इन्हीं में से एक युवक को लक्ष्मीनारायण ने पीट दिया था। इससे उसकी आंख में चोट लग गई थी। पीड़ित ने लक्ष्मीनारायण के खिलाफ केस भी लिखाया था। सोमवार रात को भी उसका किसी बात पर साथियों से विवाद हुआ था।