{"_id":"639c850512223a68d45fe8a2","slug":"ed-interrogated-mafia-mukhtar-ansari-for-several-hours-in-money-laundering-case","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी : मनी लॉन्ड्रिंग केस में माफिया मुख्तार अंसारी से ईडी ने कई घंटे तक की पूछताछ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी : मनी लॉन्ड्रिंग केस में माफिया मुख्तार अंसारी से ईडी ने कई घंटे तक की पूछताछ
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Fri, 16 Dec 2022 08:17 PM IST
सार
कस्टडी रिमांड में माफिया मुख्तार अंसारी से ईडी के अधिकारियों ने मनी लॉंड्रिंग के मामले में शुक्रवार को कई घंटे तक पूछताछ की। माफिया अधिकारियों के किसी भी सवाल को सीधे जवाब देने से बचता रहा।
विज्ञापन
Prayagraj News : माफिया मुख्तार अंसारी।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
कस्टडी रिमांड में माफिया मुख्तार अंसारी से ईडी के अधिकारियों ने मनी लॉंड्रिंग के मामले में शुक्रवार को कई घंटे तक पूछताछ की। माफिया अधिकारियों के किसी भी सवाल को सीधे जवाब देने से बचता रहा। सूत्रों की मानें तो उसका एक ही जवाब है कि वह कई सालों से जेल में बंद है उसे कोई जानकारी नहीं है।
Trending Videos
उसके बेटे अब्बास अंसारी और साल शरजील से पूछताछ में मिले इनपुट के आधार पर अधिकारियों ने मुख्तार से भी सवाल दागे लेकिन वह सवालों का जवाब देने से बचता रहा। गाजीपुर, जालौन सहित अन्य स्थानों पर मिली संपत्तियों के बारे में उससे पूछताछ की गई। विकास कंस्ट्रक्शन से जड़े सवाल भी उठाए गए। शुक्रवार को भोर से ही पूछताछ शुरू हो गई जो दोपहर करीब 12 बजे तक चली। शाम को भी उससे सवाल किए गए। सूत्रों की मानें तो माफिया ने किसी भी सवाल का संतोषजनक जवाब नहीं दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन