Prayagraj - कोहरे की मार -विमानों की आवाजाही प्रभावित, ट्रेनों की रफ्तार थमी
कोहरे ने आम जनजीवन के साथ-साथ हवाई और रेल यातायात को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। कोहरे के चलते विजिबिलिटी (दृश्यता) बेहद कम होने के कारण प्रयागराज आने-जाने वाली अधिकतर ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से चल रही हैं।
विस्तार
कोहरे ने आम जनजीवन के साथ-साथ हवाई और रेल यातायात को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। कोहरे के चलते विजिबिलिटी (दृश्यता) बेहद कम होने के कारण प्रयागराज आने-जाने वाली अधिकतर ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से चल रही हैं। वहीं, प्रयागराज एयरपोर्ट पर भी विमानों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हुई है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को मुंबई की अकासा एयर के अलावा अन्य सभी विमान विलंबित हो गए।
रविवार को कोहरे की वजह से प्रयागराज आने वाली तमाम उड़ानें प्रभावित हो गईं। विजिबिलिटी मानकों से नीचे चले जाने के कारण कई विमानों को विलंब से संचालित किया गया। दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और भुवनेश्वर से प्रयागराज आने वाली उड़ानों का अपने निर्धारित समय पर आवागमन नहीं हो सका। एयरपोर्ट पर दोपहर 12.30 बजे ही पहली फ्लाइट का आगमन हुआ। भुवनेश्वर से विमानन कंपनी इंडिगो का विमान सुबह 11 बजे की जगह 12.32 बजे यहां पहुंची। विलंब से आने की वजह से यह विमान 11.35 की जगह 1.18 बजे यहां से उड़ा।
इसके बाद यहां बंगलूरू विमान का आगमन हुआ। दोपहर 12.15 की जगह बंगलूरू उड़ान यहां 12.59 बजे पहुंची। यहां से इसकी रवानगी दोपहर दो बजे के आसपास हुई। इसके अलावा इंडिगो की मुंबई उड़ान दोपहर 1.30 बजे की जगह 2.13 बजे रवाना हुई। इंडिगो की दिल्ली उड़ान भी दस मिनट की देरी से दोपहर 3.15 बजे यहां से रवाना हुई। एयरपोर्ट पर सिर्फ अकासा एयर की मुंबई उड़ान ही अपने समय पर रवाना हुई।
वहीं दूसरी ओर ट्रेनों की बात करें तो सुबह कम दृश्यता की वजह से प्रयागराज एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से आठ बजे पहुंची। रीवा एक्सप्रेस 1.34 घंटे , पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 2.05 घंटे, स्वतंत्रता सेनानी एक घंटा, नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस 2.25 घंटे, जम्मू मेल 4.30 घंटे, हमसफर एक्सप्रेस 1.05 घंटे, नई दिल्ली- वाराणसी वंदे भारत 1.48 घंटे, महानंदा एक्सप्रेस 1.10 घंटे, मुरी एक्सप्रेस 2.15 घंटे, नेता जी एक्सप्रेस 2.25 घंटे तक लेट रही। ट्रेनों के घंटों लेट होने के कारण, प्लेटफॉर्म पर बैठे यात्रियों की ठंड और परेशानी बढ़ गई है।
यात्री न सिर्फ अपनी यात्रा शुरू करने के लिए इंतजार कर रहे हैं, बल्कि जो लोग प्रयागराज पहुंचे हैं उन्हें भी कनेक्टिविटी के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। एनसीआर के पीआरओ डा. अमित मालवीय ने बताया कि कोहरे में सुरक्षा जरूरी है। सुरक्षा कारणों से ट्रेनों की गति धीमी रखी गई है।