सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   Homeowner dies of suffocation due to house fire, wife and daughter also suffered burns, four vehicles burnt

Prayagraj News : घर में आग लगने से गृहस्वामी की दम घुटने से मौत, पत्नी व बेटी भी झुलसीं, चार गाड़ियां जलकर राख

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Wed, 03 Dec 2025 12:30 PM IST
सार

Prayagraj Fire News : कैंट थाना क्षेत्र के राजापुर इलाके में आग लगने से गृहस्वामी की झुलसकर और दम घुटने से मौत हो गई। आग की लपटों से घिरी पत्नी और सात साल की बच्ची को बचाने के लिए 38 वर्षीय ऋत्विक कमरे में घुस गए। दोनों को तो बचा लिया लेकिन खुद लपटों में घिर गए और उनकी मौत हो गई। आग से घर में रखी चार गाड़ियां भी जलकर राख हो गईं। 

विज्ञापन
Homeowner dies of suffocation due to house fire, wife and daughter also suffered burns, four vehicles burnt
कैंट इलाके के राजापुर में घर में आग लगने के बाद जुटी भीड़। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शहर के राजापुर इलाके में घर में आग लगने से गृहस्वामी की झुलसकर और दम घुटने से मौत हो गई। पत्नी  और बेटी भी मामूली रूप झुलस गई हैं। आग की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि घर में खड़ी चार गाड़ियां भी आग की भेंट चढ़ गई। घटना से पूरे इलाके में हलचल मची रही। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। वाकया बुधवार को तड़के हुआ। विद्युत शार्ट  सर्किट से आग लगने की आशंका जाहिर की जा रही है। 

Trending Videos


कैंट थाना  क्षेत्र के राजपुर इलाके में रहने वाले ऋतिक कुमार (38) और उनके परिवार के लोग रोज की तरह मंगलवार को रात में खाने-पीने के बाद सो रहे थे। बुधवार की भोर में घर से धुआं निकलने लगा। जब तक  लोग कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। दम घुटने और झुलसने से ऋतिक कुमार की मौत हो गई, जबकि पत्नी और सात साल की बेटी किसी तरह जान बचाकर घर से निकलने में सफल रहे। वह भी लपटों की चपेट में आने से मामूली रूप से झुलस गई हैं। देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी आगोश में ले लिया। घर में खड़ी चार गाड़ियां भी जलकर राख हो गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन



Homeowner dies of suffocation due to house fire, wife and daughter also suffered burns, four vehicles burnt
ऋत्विक। फाइल फोटो - फोटो : अमर उजाला।

सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। परिजनों को मुताबिक आग से घिरीं पत्नी और बेटी को बचाने के लिए ऋतिक कमरे में गए थे। वह परिवार को तो बचा ले गए लेकिन खुद आग की लपटों से घिर गए और उनकी जान चली गई। घटना को लेकर परिवार में चीख पुकार मची है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed