सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   Hookah bar caught near police post, four arrested, post in-charge suspended,

प्रयागराज : पुलिस चौकी के पास पकड़ा गया हुक्काबार, चार गिरफ्तार, चौकी प्रभारी सस्पेंड,

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Mon, 20 Feb 2023 12:29 AM IST
सार

शहर में रेस्टोरेंट की आड़ में नशे के कारोबार के खेल का भंडाफोड़ रविवार को हुआ। डीसीपी नगर की ओर से गोपनीय ढंग से कराई गई कार्रवाई में राजरूपपुर पुलिस चौकी के पास हुक्काबार पकड़ा गया। मौके से चार लोग गिरफ्तार किए गए।

विज्ञापन
Hookah bar caught near police post, four arrested, post in-charge suspended,
Prayagraj News : धूमनगंज में पकड़ा गया हुक्काबार। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शहर में रेस्टोरेंट की आड़ में नशे के कारोबार के खेल का भंडाफोड़ रविवार को हुआ। डीसीपी नगर की ओर से गोपनीय ढंग से कराई गई कार्रवाई में राजरूपपुर पुलिस चौकी के पास हुक्काबार पकड़ा गया। मौके से चार लोग गिरफ्तार किए गए। जबकि संचालक फरार हो गया। मामले में चौकी प्रभारी को सस्पेंड करते हुए धूमनगंज थाना प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

Trending Videos


शहर में रेस्टोरेंट की आड़ में हुक्काबार संचालित होने की खबर एक दिन पहले अमर उजाला ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी। खबर में धूमनगंज के राजरूपपुर क्षेत्र में हुक्काबार संचालित होने की बात बताई गई थी। खबर छपने के बाद डीसीपी नगर आईपीएस दीपक भूकर ने इस मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने सूचना जुटाई तो राजरूपपुर चौकी के पास भी एक हुक्काबार संचालित होने की जानकारी मिली।

विज्ञापन
विज्ञापन

इसके बाद उन्होंने गोपनीय ढंग से एडीसीपी नगर सरवणन टी को मौके पर भेजकर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। रात आठ बजे के करीब एडीसीपी पहुंचे तो मौके पर केजीएफ नाम से हुक्काबार संचालित होते मिला। जिस पर वहां मौजूद चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनमें शहबाज निवासी कसारी-मसारी, फरहान निवासी अटाला, अदनान निवासी चकिया, वंश मल्होत्रा निवासी चकिया शामिल हैं। जांच पड़ताल में पता चला कि संचालक चकिया निवासी गुफरान है जो मौके से भाग निकला है।

थाना पुलिस को भी नहीं दी गई सूचना

कार्रवाई इतनी गोपनीय रखी गई कि इसकी सूचना धूमनगंज थाना पुलिस को भी नहीं दी गई। मौके से चार लोगों के पकड़े जाने के बाद सूचना दी गई तो धूमनगंज थाने से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। इसके बाद पकड़े गए चारों आरोपियों व बरामद हुक्का व अन्य सामान थाने ले जाया गया। सूत्रों का कहना है कि इस संबंध में क्षेत्राधिकारी धूमनगंज एनएन सिंह की ओर से भी कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था लेकिन इसके बावजूद चौकी प्रभारी की ओर से लापरवाही बरती गई।

सूचना पर गोपनीय ढंग से कार्रवाई कराई गई। इसमें चार लोग गिरफ्तार किए गए। साथ ही मौके से 13 हुक्का, पाइप व भारी मात्रा में फ्लेवर व अन्य सामान बरामद हुआ है। प्रथमदृष्टया लापरवाही की बात सामने आने पर चौकी प्रभारी महेश मिश्रा को सस्पेंड किया गया है। थाना प्रभारी राजेश कुमार मौर्य को स्पष्टीकरण देने के लिए निर्देशित किया गया है। - दीपक भूकर, डीसीपी नगर

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed