Prayagraj : माफिया अतीक के कुत्ते हुए बीमार, एक कुत्ते को ट्यूमर होने की आशंका, नगर निगम ने दिया इलाज का आदेश
अपर नगर आयुक्त अरविंद राय का कहना है कि कुत्तों की देखभाल अतीक अहमद के घर के आसपास के लोग कर रहे हैं। एक व्यक्ति की तरफ से पूरा खर्च उठाया जा रहा है। कुत्तों के बीमार होने की सूचना मिली है। उनके इलाज के लिए निगम की टीम भेजने का आदेश दिया गया है।

विस्तार
अतीक के कुत्ते बीमार पड़ गए हैं। एक कुत्ते को ट्यूमर होने की आशंका जताई जा रही है। अपर नगर आयुक्त अरविंद राय ने कुत्तों की जांच एवं इलाज कराने का आदेश दिया है। इसके विपरीत रक्षा एनजीओ की वंशिका गुप्ता ने कुत्तों की देखभाल ठीक ढंग से न होने का आरोप लगाया है।

पशु जन्म नियंत्रण केंद्र के शुरू होने के साथ बेसहारा कुत्तों के ऑपरेशन एवं टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी क्रम में नगर निगम में इसके लिए चयनित हरियाणा की एजेंसी के साथ शहर के पशु प्रेमियों की बैठक बृहस्पतिवार को बुलाई गई, ताकि कुत्तों के जन्म नियंत्रण अभियान में इनकी भी मदद ली जा सके।
इसी दौरान एनजीओ की वंशिका ने अतीक के कुत्तों की ठीक से देखभाल न होने की शिकायत की। उनका कहना था कि कुत्ते बहुत खराब जगह रखे गए हैं। उन्हें ठीक से खाना भी नहीं मिल पा रहा है। उनका कहना था कि इसकी वजह से कुत्ते बीमार पड़ गए हैं और उन्हें इलाज भी नहीं मिल पा रहा है।
अपर नगर आयुक्त अरविंद राय का कहना है कि कुत्तों की देखभाल अतीक अहमद के घर के आसपास के लोग कर रहे हैं। एक व्यक्ति की तरफ से पूरा खर्च उठाया जा रहा है। कुत्तों के बीमार होने की सूचना मिली है। उनके इलाज के लिए निगम की टीम भेजने का आदेश दिया गया है। अपर नगर आयुक्त का कहना है वंशिका खुद कुत्तों की देखभाल की बात कर रही हैं। इस पर आने वाले खर्च की भी मांग कर रही हैं। जबकि, अतीक के घर के आसपास के लोग मुफ्त में उनकी देखभाल कर रहे हैं।
पशुधन अधिकारी का कहना है कि कुत्तों की ठीक से देखभाल की जा रही है। विभाग की पूरी कोशिश होती है कि किसी कुत्ते की मौत इलाज के अभाव में न हो। चिकित्सकों की टीम शुक्रवार को उनकी जांच कर जरूरी कदम उठाएगी। उनका कहना है कि इन कुत्तों की देखभाल पर काफी खर्च होगा, जो राशि एनजीओ को दे पाना संभव नहीं है। उधर, बैठक में पशु जन्म नियंत्रण अभियान में अन्य संस्थाओं से मदद की अपील की गई। पशु प्रेमी संस्थाओं तथा लोगों की मदद से एजेंसी यह अभियान चलाएगी।