Mahakumbh : महाकुंभ पहुंचे पैरा खिलाड़ियों ने लिया गंगा को बचाने का संकल्प, संगम में लगाई डुबकी
पेरिस पैरालंपिक 2024 सहित विश्वस्तरीय प्रतियोगिता में भारत के लिए पदक जीतने वाले खिलाड़ी शुक्रवार को महाकुंभ मेले में पहुंचे। त्रिवेणी संगम में स्नान करने के बाद खिलाड़ियों ने महात्मा गांधी मार्ग स्थित नमामि गंगे पंडाल को भी देखा।
विस्तार
पेरिस पैरालंपिक 2024 सहित विश्वस्तरीय प्रतियोगिता में भारत के लिए पदक जीतने वाले खिलाड़ी शुक्रवार को महाकुंभ मेले में पहुंचे। त्रिवेणी संगम में स्नान करने के बाद खिलाड़ियों ने महात्मा गांधी मार्ग स्थित नमामि गंगे पंडाल को भी देखा। खिलाड़ियो ने गंगा को बचाने और इसके पुनरुद्धार के लिए कार्य करने का संकल्प लिया। महाकुंभ में पहुंचने वाले खिलाड़ियों में नवदीप सिंह, संदीप चौधरी, निशाद कुमार और अजीत सिंह यादव शामिल रहे।
नमामि गंगे के पंडाल में पहुंचे नवदीप सिंह ने कहा कि गंगा नदी देश की राष्ट्रीय नदी है। राष्ट्रीय नदी गंगा को प्रदूषण मुक्त करने, संरक्षण और पुनरुद्धार के लिए हम सभी को आगे आना चाहिए। माननीय प्रधानमंत्री मां गंगा के पुनरुद्धार के लिए काफी काम कर रहे है।
नवदीप सिंह ने पेरिस में 2024 में आयोजित पैरालंपिक में भाला फेंक स्पर्धा में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता था। वर्ष 2019 में दुबई में आयोजित विश्व पैरा चैंपियनशिप में संदीप सिंह चौधरी ने भाला फेंक में स्वर्ण जीता था।
निशाद कुमार ने टोक्यो और पेरिस पैरालंपिक में भारत के लिए ऊंची कूद स्पर्धा में रजत पदक जीते थे। अजीत सिंह यादव ने पेरिस पैरालंपिक की भाला फेंक स्पर्धा में रजत पदक जीता था। इन सभी खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के लिए इन्हें अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
प्लास्टिक मुक्त गंगा का संदेश लेकर महाकुंभ नगर पहुंची अतुल्य गंगा साइक्लोथॉन की टीम
प्लास्टिक फ्री गंगा का संदेश लेकर अतुल्य गंगा साइक्लोथॉन की टीम शुक्रवार को महाकुंभ नगर पहुंची। 12 सदस्यीय इस दल ने महाकुंभ नगर पहुंचने के बाद लोगों को प्लास्टिक के कचरे के प्रति चेताया। कहा कि न प्लास्टिक का उपयोग करें और न ही किसी को करने दें।
यहां बताया गया कि 21 जनवरी को उत्तरकाशी से इस दल की यात्रा शुरू हुई। इस दल में सैन्य वेटरन एनजीओ के 12 साइकिल चालक सदस्य हैं। साइकिल चलाता यह दल शुक्रवार को महाकुंभ नगर पहुंचा। यह अतुल्य गंगा परिक्रमा का चौथा संस्करण है।
इसमें 137 टीए बीएन (गंगा टास्क फोर्स) के लेफ्टिनेंट कर्नल मालविया ने भी कानपुर से प्रयागराज तक साइकिल चलाई। अतुल्य गंगा के संस्थापक सदस्य लेफ्टिनेंट कर्नल लोहुमी ने गंगा को दूषित करने वाले प्लास्टिक के कचरे के प्रति चेताया।
कहा कि युवा सक्रिय रूप से मां गंगा के कायाकल्प और संरक्षण के उद्देश्य की पहल में भाग लें। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ग्रुप कैप्टन समीर गंगा खेडकर ने बताया कि यहां मेजर जनरल राजेश भट्ट, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, पूर्व यूपी और एमपी सब एरिया ने फ्लैग-इन किया।
इस टीम में मेजर जनरल विनोद भट्ट, मेजर जनरल शिव जसवाल, नीलिमा जसवाल, सुचेता पंचनादिकर, ब्रिगेडियर आर रावत, कर्नल प्रेम प्रकाश, कर्नल बीआरएल धामी, कर्नल आनंद स्वरूप, कर्नल विनोद मैथ्यूज, लेफ्टिनेंट कर्नल हेम लोहुमी, राकेश कुमार शर्मा (जीएम पीएनबी), कौशल कुमार शर्मा (पीएनबी), गोपाल शर्मा, कर्नल मनोज केश्वर, विष्णु सेमवाल और स्वप्निल भावसर शामिल रहे। टीम न्यू कैंट भी गई।