सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   Mukhtar Ansari brother MP Afzal Ansari questioned for eight hours in ED office

यूपी : मुख्तार अंसारी के भाई सांसद अफजाल अंसारी से ईडी दफ्तर में लंबी पूछताछ, रात को दो बजे छोड़ा

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Mon, 21 Nov 2022 08:13 PM IST
सार

सांसद अफजाल अंसारी समेत  मुख्तार के कई करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों को ईडी ने पूछताछ का सम्मन भेजा है। अफजाल रविवार को दिन में ईडी के सिविल लाइंस स्थित दफ्तर में पहुंचे।

विज्ञापन
Mukhtar Ansari brother MP Afzal Ansari questioned for eight hours in ED office
सांसद अफजाल अंसारी। - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

माफिया मुख्तार अंसारी के भाई सांसद अफजाल अंसारी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रविवार को रात दो बजे तक पूछताछ की। इसके बाद उन्हें छोड़ा गया। इस दौरान उनसे विकास कंस्ट्रक्शन के पार्टनरों से लेन देन से लेकर बैंक खातों, संपत्तियों, निवेश, लेन देन और कुछ बेनामी कंपनियों के बारे में पूछताछ की गई। 

Trending Videos



सांसद अफजाल अंसारी समेत  मुख्तार के कई करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों को ईडी ने पूछताछ का सम्मन भेजा है। अफजाल रविवार को दिन में ईडी के सिविल लाइंस स्थित दफ्तर में पहुंचे। जहां ईडी अफसरों ने उनसे पूछताछ शुरू की। सांसद से रात दो बजे तक पूछताछ होती रही। इसके बाद उन्हें छोड़ा गया। अधिकारियों ने उनसे कहा कि पूछताछ के लिए फिर बुलाया जाएगा। रविवार को अफजाल से उनकी संपत्तियों के बारे में तफ्सील से पूछा गया। 

विज्ञापन
विज्ञापन

इन संपत्तियों का मुख्तार से कनेक्शन और आय के स्रोतों के बारे में भी जानकारी गई। विकास कंस्ट्रक्शन के अधिकांश पार्टनरों से उनके खातों में लेन देन हुआ है। ईडी ने सारे पार्टनरों से संबंधों और लेन देन की पूरी जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने कहां कहां निवेश किया है, बेनामी कंपनियों में उनके रिश्तेदारों और करीबी दोस्तों की भूमिका के बारे में भी प्रश्न किए गए। मुख्तार के बेटे अब्बास और साले आतिफ के बारे में अफजाल से पूछताछ की गई। 

ईडी ने मुख्तार के कई करीबियों को सम्मन जारी किया है लेकिन तमाम लोग ईडी के दफ्तर नहीं आए। अफजाल अंसारी से उनकी लोकेशन और उनके बारे में पूछताछ की गई। अफजाल से पूछताछ के बाद अब ईडी के सामने मुख्तार की पत्नी अफ्शां अंसारी से पूछताछ की चुनौती है। अफ्शां को पूछताछ का सम्मन भेजा जा चुका। यहां तक कि लुक आउट नोटिस भी जारी किया जा चुका है। सूत्रों के मुताबिक विकास कंस्ट्रक्शन वाले मामले में अफ्शां और उनके मायके वाले अहम जानकारी दे सकते हैं। 

मुख्तार के विधायक भतीजे शोएब को भी भेजा गया समन 
ईडी ने मुख्तार के विधायक भतीजे शोएब अंसारी मन्नू को पूछताछ के लिए समन भेजा है। ईडी ने रविवार को मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी से लंबी पूछताछ की थी। उनसे दोबारा भी पूछताछ की जाएगी। अब विधायक शोएब अंसारी से भी पूछताछ होगी। अब्बास, आतिफ और अफजल से पूछताछ के बाद ईडी को कुछ सुराग मिले हैं। ईडी सूत्रों के मुताबिक मुख्तार के भाई सिबगतुल्लाह अंसारी को भी जल्द पूछता के लिए बुलाया जा सकता है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed