सब्सक्राइब करें

कृषि विधेयक का विरोध करने पर इलाहाबाद विवि छात्रों पर बरसीं लाठियां

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Sat, 26 Sep 2020 11:58 AM IST
विज्ञापन
Police stopped Allahabad University students going to join the farmers movement
कृषि विधेयक के विरोध में जुलूस निकाल रहे इविवि छात्रों की पुलिस से जमकर झड़प हुई। - फोटो : अमर उजाला

इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) के छात्रसंघ भवन के सामने शुक्रवार को कृषि विधेयक का विरोध कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठियां बरसा दीं। विभिन्न संगठनों के 24 छात्र नेताओं को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया गया। हालांकि देर शाम सभी को निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया। छात्रों पर हुई इस कार्रवाई की विभिन्न संगठनों ने निंदा की है।

Trending Videos
Police stopped Allahabad University students going to join the farmers movement
prayagraj news : कृषि विधेयक के विरोध में जुलूस निकाल रहे इविवि छात्रों की पुलिस से जमकर झड़प हुई। - फोटो : prayagraj

कृषि विधेयक के मुद्दे पर शुक्रवार सुबह 11 बजे इविवि छात्रसंघ भवन के सामने सभा बुलाई गई थी। इसमें एनएसयूआई, समाजवादी छात्रसभा, आइसा, एसएफआई के छात्र नेता शामिल हुए। बालसन चौराहे और सिविल लाइंस के सुभाष चौराहे पर चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन देने का निर्णय लिया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन
Police stopped Allahabad University students going to join the farmers movement
prayagraj news : कृषि विधेयक के विरोध में जुलूस निकाल रहे इविवि छात्रों की पुलिस से जमकर झड़प हुई। - फोटो : prayagraj

छात्र बालसन चौराहे पर चल रहे आंदोलन में शामिल होने के लिए जैसे ही आगे बढ़े, पुलिस ने छात्रसंघ भवन के सामने मुख्य गेट बंद करा दिया। तमाम छात्र गेट के ऊपर से कूदकर बाहर सड़क पर आ गए। छात्र आगे बढ़ने लगे तो पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। दोनों तरफ से धक्कामुक्की शुरू हो गई और पुलिस ने लाठियां चला दीं। इसमें एनएसयूआई पूर्वी यूपी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के कपड़े फट गए और हल्की चोट आई। पुलिस की कार्रवाई से वहां अफरातफरी बच गई।

Police stopped Allahabad University students going to join the farmers movement
prayagraj news : कृषि विधेयक के विरोध में जुलूस निकाल रहे इविवि छात्रों की पुलिस से जमकर झड़प हुई। - फोटो : prayagraj

पुलिस ने अखिलेश यादव समेत एनएसयूआई राष्ट्रीय समन्वयक जितेश मिश्र, जिलाध्यक्ष अक्षय यादव, इकाई अध्यक्ष सत्यम कुशवाहा, हरिकेश हैरी, कोमलाक्ष नारायण गिरी, अभिषेक द्विवेदी, समाजवादी छात्रसभा के जिलाध्यक्ष अखिलेश गुप्ता गुड्डू, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष उदय प्रकाश, शोध छात्रा नेहा यादव, समाजवादी छात्रसभा के अविनाश विद्यार्थी, जितेंद्र धनराज, सैफल, राहुल पटेल, आयुष, अभिषेक यादव, शिवबली, अभिषेक, मुबस्सिर, आइसा प्रदेश अध्यक्ष शैलेश पासवान समेत 24 छात्र नेताओं को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया। एसएफआई के विकास स्वरूप समेत अन्य छात्र संगठनों के कई छात्र नेता भी प्रदर्शन शामिल रहे। 

विज्ञापन
Police stopped Allahabad University students going to join the farmers movement
prayagraj news : कृषि विधेयक के विरोध में जुलूस निकाल रहे इविवि छात्रों की पुलिस से जमकर झड़प हुई। - फोटो : prayagraj

अनशन स्थल पर कृषि बिल को बताया काला कानून

छात्रसंघ बहाली को लेकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रों का पूर्णकालिक अनशन 66वें दिन, शुक्रवार को भी जारी रहा। इस दौरान कृषि बिल का मुद्दा उठा। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ऋचा सिंह ने कहा कि कि विश्वविद्यालय के ज्यादातर छात्र ग्रामीण परिवेश से आए हैं और किसान परिवार के हैं। छात्र ने कृषि बिल नहीं, काला कानून लागू किया है और सभी छात्र एकजुट होकर इसके विरोध में लड़ेंगे। सरकार को अपना काला कानून वापस लेना होगा। अनशन स्थल पर छात्र नेता अजय यादव सम्राट, सुशील कुशवाहा, राहुल पटेल, नवनीत यादव, मोहम्मद मसूद, हरेंद्र यादव, आनंद, सत्यवेंद्र आजार, मयंक प्रसाद आदि मौजूद रहे। 

युवा मंच ने की गिरफ्तारी की निंदा

युवा मंच के संयोजक राजेश सचान ने छात्रों की गिरफ्तारी की निंदा और कृषि विधेयक को वापस लिए जाने की मांग की है। वहीं, सीएमपी छात्र परिषद के पूर्व अध्यक्ष करन सिंह परिहार ने किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए कहा कि जब देश के अन्नदाता और युवाओं को हर मुद्दे पर सडक़ आना पड़ तो वहां ऐसी सरकार का क्या मतलब।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed