सब्सक्राइब करें

Prayagraj Crime News: मऊआइमा में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या, शनिवार से थे लापता, पुलिस ने बरामद किए शव

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Mon, 05 Jan 2026 06:10 PM IST
सार

Prayagraj News: प्रयागराज के मऊआइमा इलाके में बेटे ने पिता, बहन और भांजी की कुल्हाडी से काटकर हत्या कर दी। पकड़े गए आरोपी बेटे मुकुंद ने हत्या की बात कबूल की है। पुलिस ने शवों को बरामद कर लिया है।

विज्ञापन
Prayagraj Crime News: Three members of the same family were murdered in Mauaima
घटना के बाद मऊआइमा में पहुंची पुलिस फोर्स। - फोटो : अमर उजाला।

Prayagraj Crime News: प्रयागराज में सोमवार को बड़ी घटना सामने आई है। यहां एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई। उनकी लाश घर के पास कुएं में मिली। तीनों शनिवार से ही लापता थे। घटना को परिवार के ही युवक ने अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि बड़े बेटे ने पिता, बहन और भांजी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी और शव घर के पास कुएं में फेंक दिए। घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। घटना के पीछे भूमि विवाद बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक पिता-पुत्र में संपत्ति बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। शनिवार को भी इस मामले को लेकर विवाद है। जिसकी जांच चल रही थी।

लोकापुर विशानी निवासी राम सिंह के दो पुत्र हैं। मुकेश कुमार बड़ा जबकि मुकुंद लाल छोटा है। मुकेश कुमार की शादी हो चुकी है वह पिता और अन्य परिवार वालों के साथ रहता है। मुकुंद अलग रहता है। दोनों भाइयों के बीच जमीन के बंटवारे को लेकर काफी दिन से विवाद चल रहा है। जमीन बंटवारे को लेकर शनिवार को विवाद हो गया था।आरोप है कि पिता के सामने बड़े भाई मुकेश ने छोटे भाई पर गोली चला दी। गोली छोटे भाई के चेहरे व गर्दन को छूती हुई निकल गई। जख्मी हालत में घायल मुकुंद लाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था।


Trending Videos
Prayagraj Crime News: Three members of the same family were murdered in Mauaima
मऊआइमा के लोकापुर विशानी में तीन लोगों की हत्या के बाद पहुंची पुलिस। - फोटो : अमर उजाला।

पिता से जमीन को लेकर चल रहा था विवाद
मुकुंद लाल पिता राम सिंह से अपने हिस्से की जमीन मांग रहा था। पिता राम सिंह बेटियों की शादी के बाद ही जमीन देने की बात कह रहे थे। इसको लेकर बड़े भाई और छोटे भाई के बीच आए दिन तकरार हो रही थी। इसी बात को लेकर शनिवार को दोपहर करीब तीन बजे मुकेश ने घर में तमंचे से मुकुंद लाल पर फायर झोंक दिया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर जख्मी मुकुंद को अस्पताल पहुंचाया। डाक्टरों ने उपचार के बाद बताया कि गोली छूते हुए निकल गई थी। इसी मामले को लेकर राम सिंह, उनकी बेटी और उनकी बेटी की लड़की की हत्या कर दी गई। मुकेश ने हत्या की बात कुबुल की है। मौके पर कई थानों की पुलिस के साथ तमाम अधिकारी पहुंच गए हैं। मृतकों की पहचान राम  सिंह, साधना (21) और आस्था (14) के  रूप में हुई है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Prayagraj Crime News: Three members of the same family were murdered in Mauaima
मऊआइमा के लोकापुर विशानी में तीन लोगों की हत्या के बाद छानबीन करने पहुचे डीसीपी कुलदीप सिंह गुनावत। - फोटो : अमर उजाला।

छोटे बेटे ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
मुकुंद लाल ने बताया कि वह शुक्रवार को बहरिया के कटनाई में शटरिंग का काम कर रहा था। रात में कटनाई में ही रुक गया। शनिवार को दोपहर में जैसे ही वह घर पहुंचा, बड़ा भाई विवाद करने लगा और फायर कर दिया। उपचार और एफआईआर दर्ज कराकर वह घर पहुंचा तो परिवार के सभी लोग लापता थे। मुकुंद लाल के मुताबिक पिता का फोन बंद आ रहा है। मुकुंद लाल ने मऊआइमा थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई। पिता राम सिंह पटेल (55), बहन साधना देवी (24), भांजी आस्था देवी (14) घर में नहीं मिलने पर वह परेशान हो गया। 

साढ़े चार बीघा जमीन को लेकर था विवाद
राम सिंह के दो बेटों में जमीन का विवाद था। राम सिंह छोटे पुत्र मुकुंद लाल, पुत्री साधना देवी और उनकी नातिन आस्था एक साथ ही रहते हैं। जबकि मुकेश कुमार अलग घर बनवाकर अपनी पत्नी प्रमिला देवी दो पुत्रियां और एक पुत्र के साथ रहता है। दो वर्ष पूर्व राम सिंह पटेल ने अपनी साढ़े चार बीघा जमीन मुकुंद लाल को बैनामा कर दी थी। जब मुकेश कुमार को पता चला तो वह पिता और भाई से खेत में हिस्सा मांगने के लिए झगड़ता था। शनिवार को इसी विवाद में मुकेश कुमार ने मुकुंद लाल पर फायर किया था।

Prayagraj Crime News: Three members of the same family were murdered in Mauaima
मऊआइमा के लोकापुर विशानी में तीन लोगों की हत्या के बाद छानबीन करने पहुंचे डीसीपी गंगापार कुलदीप सिंह - फोटो : अमर उजाला।

डीसीपी गंगापार ने पहुंचकर की छानबीन
मऊआइमा के लोकापुर विशानी में तीन लोगों की हत्या के बाद डीसीपी गंगापार कुलदीप सिंह गुनावत ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की। फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम और डॉग स्क्वॉयड टीम भी मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटी रही।   

विज्ञापन
Prayagraj Crime News: Three members of the same family were murdered in Mauaima
मऊआइमा के लोकापुर विशानी में तीन लोगों की हत्या के बाद छानबीन करने पहुंचे डीसीपी गंगापार कुलदीप सिंह - फोटो : अमर उजाला।

गांव में पसरा रहा सन्नाटा
एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या के बाद गांव में सन्नाटा पसरा रहा। पुलिस की गाड़ियों की आवाज ही सुनाई देती रही। देखते ही देखते पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed