Prayagraj : फूलपुर फायरिंग कांड के आरोपी मुठभेड़ में दबोचे गए, एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल
फूलपुर कस्बा जमीलाबाद में युवक पर फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। थाना फूलपुर पुलिस और एसओजी-सर्विलांस सेल गंगानगर की संयुक्त टीम से हुई मुठभेड़ में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया।
विस्तार
फूलपुर कस्बा जमीलाबाद में युवक पर फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। थाना फूलपुर पुलिस और एसओजी/सर्विलांस सेल गंगानगर की संयुक्त टीम से हुई मुठभेड़ में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। दोनों आरोपी फायरिंग की घटना में वांछित चल रहे थे।
पुलिस के अनुसार, शनिवार तड़के करीब 4:45 बजे थाना फूलपुर क्षेत्र के ग्राम बौड़ई मोड़, नहर किनारे हाईटेंशन लाइन के पास चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वे भागने लगे। पीछा करने पर खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लग गई, जबकि दूसरा मौके से दबोच लिया गया।
घायल बदमाश ने अपना नाम आजम राइन पुत्र स्व. हफीजउल्ला, निवासी जमीलाबाद कस्बा फूलपुर बताया, जबकि दूसरे की पहचान मो. सुहैल पुत्र मो. इकबाल, निवासी ग्राम सराय अब्दुल मलिक, थाना फूलपुर के रूप में हुई। दोनों आरोपी थाना फूलपुर में दर्ज मुकदमा संख्या 012/2026 में वांछित थे।
फूलपुर कस्बे के जमीलाबाद में की थी फायरिंग
7 जनवरी की शाम जमीलाबाद कस्बे में शनि सोनी नामक युवक के साथ मारपीट कर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई थी। पीड़ित की तहरीर पर थाना फूलपुर में आजम राइन सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। तभी से आरोपी फरार चल रहे थे।
अवैध हथियार, बम और बाइक बरामद
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा, चार देशी बम, घटना में प्रयुक्त स्प्लेंडर बाइक और 1200 रुपये नकद बरामद किए हैं। बरामदगी के आधार पर मामले में आर्म्स एक्ट और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराएं भी बढ़ा दी गई हैं।
आरोपियों का आपराधिक इतिहास
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार अभियुक्त आजम राइन पर पहले से धोखाधड़ी, मारपीट और आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं, जबकि मो. सुहैल भी हालिया मामलों में नामजद रहा है। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त प्रयागराज के निर्देश, अपर पुलिस आयुक्त व पुलिस उपायुक्त गंगानगर के पर्यवेक्षण तथा एसीपी फूलपुर विवेक यादव के नेतृत्व में फूलपुर पुलिस और एसओजी/सर्विलांस सेल गंगानगर की संयुक्त टीम ने की। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.