{"_id":"69628c1e5d775d6cee0ef714","slug":"sp-leader-sandeep-yadav-detained-by-prayagraj-police-from-fair-area-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: मेला क्षेत्र से सपा नेता को पुलिस ने हिरासत में लिया, CM के जाने के बाद छोड़ा; सपाइयों ने किया प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: मेला क्षेत्र से सपा नेता को पुलिस ने हिरासत में लिया, CM के जाने के बाद छोड़ा; सपाइयों ने किया प्रदर्शन
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: राहुल तिवारी
Updated Sat, 10 Jan 2026 10:58 PM IST
विज्ञापन
सांकेतिक
- फोटो : सांकेतिक
विज्ञापन
समाजवादी पार्टी शहर उत्तरी विधानसभा से प्रत्याशी रहे सपा नेता संदीप यादव को माघ मेला में पुलिस ने शनिवार की सुबह हिरासत में ले लिया। वह माघ मेला क्षेत्र के सेक्टर छह स्थित मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान ने साइकिल पर फिल्टर में दूध लेकर कल्पवासियों के शिविर में वितरण के लिए निकल रहे थे। तभी उन्हें शिविर के बाहर रोक लिया गया।
Trending Videos
इस दौरान वहां मौजूद अन्य सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा काटा। साथ ही धरना भी दिया। बाद में संदीप यादव को झूंसी थाने लाकर बैठाया गया था। सीएम योगी आदित्यनाथ के शहर से जाने के बाद सपा नेता संदीप को देर शाम को झूंसी थाने से छोड़ा गया। इस दौरान भारी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता झूंसी थाने पहुंच गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को शहर में मौजूद थे। प्रशासन को समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध-प्रदर्शन का अंदेशा था। इसी के चलते दोपहर तकरीबन 12 बजे माघ मेले के सेक्टर छह से सपा नेता संदीप यादव को हिरासत में लिया गया। माघ मेला में लगी पुलिस उन्हें झूंसी थाने ले आई।
सीएम के जाने के बाद संदीप यादव को झूंसी थाने से छोड़ा गया। इस दौरान काफी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी झूंसी थाने पर मौजूद रहे। पुलिस का कहना था कि सीएम योगी के आगमन के मद्देनजर एहतियात के तौर पर संदीप यादव को हिरासत में लिया गया था।
बता दें कि समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष नेता संदीप यादव की ओर से माघ मेले के सेक्टर छह में संगम लोअर मार्ग पर मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान के नाम से शिविर लगाया गया है। पिछले वर्ष महाकुंभ में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा भी शिविर में स्थापित की गई थी। इस बार प्रशासन ने प्रतिमा स्थापित करने की अनुमति नहीं दी।
ऐसा करने पर भूमि का आवंटन निरस्त करने की चेतावनी भी दी गई थी। इससे संबंधित पोस्टर भी शिविर के बाहर चस्पा कर दिया गया था। इसके बाद शिविर में मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा न लगाकर राधाकृष्ण की मूर्ति स्थापित कर दी गई है। इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार और मेला प्रशासन पर निशाना भी साधा था।