सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   Prayagraj Magh Mela: Magh Mela will be developed on the theme of seven energy chakras

Prayagraj Magh Mela : सात ऊर्जा चक्रों की थीम पर विकसित होगा माघ मेला, सात रंगों से अलंकृत होंगे सात सेक्टर

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Sat, 13 Dec 2025 01:10 PM IST
सार

मेला प्रशासन इस बार माघ मेले को मानव शरीर के सात ऊर्जा चक्रों की थीम पर विकसित करेगा। मेला प्रशासन ने मेले की नव्य थीम आधारित बसावट और सजावट का प्रस्ताव शासन को पेश किया है। 

विज्ञापन
Prayagraj Magh Mela: Magh Mela will be developed on the theme of seven energy chakras
प्रयागराज माघ मेले के लिए जारी नया लोगो। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मेला प्रशासन इस बार माघ मेले को मानव शरीर के सात ऊर्जा चक्रों की थीम पर विकसित करेगा। मेला प्रशासन ने मेले की नव्य थीम आधारित बसावट और सजावट का प्रस्ताव शासन को पेश किया है। भारतीय धर्म शास्त्र और दर्शन में सात अंक का विशेष महत्व है जो धार्मिक दृष्टि से लेकर रीति-रिवाजों और मान्यताओं तक दिखता है। भारतीय दर्शन, अध्यात्म और ज्योतिषीय विषयों के जानकार आचार्य हरि कृष्ण शुक्ला बताते हैं कि हिंदू धर्म में सात एक अत्यंत पवित्र और आध्यात्मिक संख्या है जो हिंदू सनातन धर्म और संस्कृति की विभिन्न दिव्य अवधारणाओं और दर्शनों का प्रतीकात्मक प्रतिनिधित्व करता है।

Trending Videos


शरीर में ऊर्जा के सात केंद्र, संगीत के सात सुर, इंद्रधनुष के सात रंग, सप्तऋषियों में ऋषियों की संख्या सात और जीवन की पूर्णता के सात संकल्प इसी अवधारणा पर केंद्रित हैं। इसी अवधारणा पर माघ मेले की सजावट और बसावट की मेला प्रशासन की योजना है। माघ मेले के अनुभव को पहले की अपेक्षा और बेहतर व सुंदर बनाने के लिए इस बार माघ मेला प्रशासन कई कदम उठा रहा है। मेला प्रशासन ने इसके लिए शासन को जो प्रस्ताव भेजा है, उसमें सात सेक्टर में विभाजित माघ मेला क्षेत्र के सभी सेक्टर को अलग पहचान देने के लिए इन्हें इंद्रधनुष में शामिल सात रंगों से सजाया जाना है।
विज्ञापन
विज्ञापन


माघ मेले का प्रतीक चिन्ह भी होगा अंकित

सभी सेक्टरों के अलग-अलग स्वागत द्वारों को उनके संबंधित रंगों के अनुसार बनाने का प्रस्ताव भी शामिल है। हर सेक्टर की चहारदीवारी पर एक तीन फीट चौड़ी सीमांकन पट्टी बनाने का प्रस्ताव भी है जिससे मेले का आकार दृष्टिगत रूप से व्यवस्थित दिखेगा। इस पट्टी पर प्रदेश सरकार एवं माघ मेले का प्रतीक चिह्न भी अंकित होगा। आम जनता के लिए विभिन्न सेक्टर व उनकी मुख्य सड़कों की पहचान को सुगम बनाने में इससे मदद मिलेगी।

प्रवेश द्वार, पांटून पुल और नौकाओं का भी होगा सप्तांक अलंकरण

मेले के सात सेक्टर में स्थापित सात प्रवेश द्वार सात अलग रंगों के होंगे। सभी सात पांटून पुलों को सात ऊर्जा चक्रों के इंद्रधनुषी रंगों से अलंकृत किए जाने का प्रस्ताव है। हर पांटून पुल पर संरचनात्मक सुरक्षा का ध्यान रखते हुए कैनोपी का निर्माण होगा। चारों ओर से साफ दिखने के कारण यह कैनोपी पुलों को अति आकर्षक बनाएगी।

पांटून पुलों पर स्थित लाइट के खंभों पर एलईडी में धार्मिक चिह्न के साथ पुलों के रंगों के अनुसार झंडे लगाए जाएंगे। संगम की नावें भी इस नई सोच से सराबोर नजर आएंगी। नौकाओं पर सात रंगों की छतरियां लगेंगी। ये छतरियां बैटरी से चलने वाली एलईडी लाइट से युक्त होंगी। इन छतरियों पर मेले की ब्रांडिंग की जाएगी। इसके अलावा पहली बार घाटों के किनारे चेंजिंग रूम पर भी कलर कोड दिखेगा। संगम के जल में फव्वारे भी स्थापित होंगे जिन्हें सतरंगी रोशनी से सुसज्जित किया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed