सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   Prayagraj news Footage shows Jaguar havoc lamp shop then person sitting on bike

Prayagraj News : फुटेज में दिखा जैगुआर कार का कहर, पहले दीये की दुकान फिर बाइक पर बैठे व्यक्ति को उड़ाया

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Wed, 22 Oct 2025 07:47 PM IST
विज्ञापन
सार

Prayagraj Jaguar Car Accident : जैगुआर कार से लोगों को कुचलने के मामले में दो सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। 23 और 13 सेकेंड के इन वीडियो फुटेज में आरोपी चालक कहर बरपाते हुए दिख रहा है।

Prayagraj news Footage shows Jaguar havoc lamp shop then person sitting on bike
राजरूपपुर में हादसे के बाद सड़क पर क्षतिग्रस्त कार और ठेला। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जैगुआर कार से लोगों को कुचलने के मामले में दो सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। 23 और 13 सेकेंड के इन वीडियो फुटेज में आरोपी चालक कहर बरपाते हुए दिख रहा है। 23 सेकेंड के पहले फुटेज में दिख रहा है कि आरोपी चालक पहले बीच सड़क पर रुक जाता है और धीरे-धीरे कार चलाकर आगे बढ़ने लगता है। इसके बाद रफ्तार बढ़ाते हुए कार को डिवाइडर पर चढ़ाकर सड़क के दूसरी ओर ले जाने का प्रयास करता है।

Trending Videos
वहीं 13 सेकेंड के दूसरे फुटेज में दिख रहा है कि सड़क किनारे एक दीये की दुकान है, ठीक उसी के बगल में एक व्यक्ति बाइक के साथ खड़ा हुआ है। तेज रफ्तार जैगुआर कार पहले दीये की दुकान में टक्कर मारती है और इसके बाद बाइक में। हादसे में दुकानदार तो बाल-बाल बच गया लेकिन चालक बाइक के साथ उछलकर कई फीट दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं हादसे के बाद कार तेजी से आगे की ओर निकल गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


Prayagraj news Footage shows Jaguar havoc lamp shop then person sitting on bike
राजरूपपुर में हादसे के बाद जुटी भीड़। - फोटो : अमर उजाला।

फुटेज को पुलिस जांच में किया शामिल

जैगुआर कार से हादसे के सीसीटीवी फुटेज को पुलिस अहम सबूत मान रही है। पुलिस अफसरों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज हादसे की भयावहता बयान कर रहे हैं। इनमें कार की रफ्तार और उसके बेकाबू होकर लोगों को कुचलने की घटना का एक-एक दृश्य कैद है जो विवेचना को आगे बढ़ाने में बेहद अहम है।

यह था मामला

रविवार को जैगुआर कार चालक ने दो कार, पांच बाइक और छह से अधिक ठेलों को टक्कर मारते हुए सात लोगों को कुचल दिया था। हादसे में राजरूपपुर निवासी प्रदीप पटेल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आरोपी चालक समेत सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के बाद गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने प्रदीप का शव सड़क पर रखकर चक्का जाम किया था।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed