{"_id":"69490e5ec7c01631b90d5092","slug":"prayagraj-weather-cold-winds-intensify-in-prayagraj-mercury-likely-to-fall-further-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Prayagraj Weather : प्रयागराज में सर्द हवाओं का जोर बढ़ा, पारा और गिरने के आसार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Prayagraj Weather : प्रयागराज में सर्द हवाओं का जोर बढ़ा, पारा और गिरने के आसार
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Mon, 22 Dec 2025 02:54 PM IST
विज्ञापन
सार
प्रयागराज और आसपास के जिलों में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। सर्द हवाओं के तेज होने के साथ ही तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा। यही स्थिति सोमवार को भी बनी रही। सुबह घना कोहरा रहा, जबकि दस बजे के बाद हल्की धूप निकली।
प्रयागराज में दिन में छाया रहा घना कोहरा।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
प्रयागराज और आसपास के जिलों में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। सर्द हवाओं के तेज होने के साथ ही तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा, जबकि दिन में भी सूरज पूरी तरह नहीं निकल सका। ठंडी हवाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं और ठिठुरन का एहसास दिनभर बना रहा।
Trending Videos
मौसम विभाग के अनुसार रविवार से लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं, जिसका असर पूरे क्षेत्र के मौसम पर साफ दिखेगा। इन विक्षोभों के प्रभाव से तापमान में और गिरावट आने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि आने वाले दिनों में सर्दी का प्रकोप और बढ़ सकता है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि प्रयागराज, कौशाम्बी और फतेहपुर जिलों में शीतलहर प्रभावी हो सकती है। इन इलाकों में तापमान सामान्य से नीचे जाने के साथ शीत दिवस की स्थिति भी बन सकती है। प्रतापगढ़ जिले में घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, जिससे सुबह और देर रात दृश्यता प्रभावित हो सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शनिवार को प्रयागराज में अधिकतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिनभर सूरज के दर्शन नहीं हुए। जिससे ठंड का असर कम नहीं हो सका। सर्द हवाएं चलने के कारण बाजारों और सड़कों पर भी लोगों की आवाजाही कम दिखाई दी। मौसम विज्ञानी प्रो. एच.एन. मिश्रा के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के पूरी तरह प्रभावी होने तक तापमान में गिरावट जारी रह सकती है। उन्होंने बताया कि ठंडी हवाओं और नमी के कारण कोहरे की स्थिति बनी रहेगी और सुबह के समय विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। मौसम विभाग ने लोगों को ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनने, सुबह-शाम अनावश्यक बाहर निकलने से बचने और वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की सलाह दी है। आने वाले कुछ दिनों तक प्रयागराज समेत आसपास के जिलों में सर्दी और कोहरे का असर बना रहने के आसार हैं।
