Prayagraj : जगराम से लक्ष्मी टॉकीज चौराहे तक सड़क चौड़ीकरण का प्रस्ताव, प्रभारी मंत्री की बैठक में उठा मुद्दा
उत्तर प्रदेश जल शक्ति विभाग के मंत्री व प्रयागराज के प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के समक्ष बुधवार को सर्किट हाउस में हुई बैठक में जनप्रतिनिधियों ने कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे।
विस्तार
उत्तर प्रदेश जल शक्ति विभाग के मंत्री व प्रयागराज के प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के समक्ष बुधवार को सर्किट हाउस में हुई बैठक में जनप्रतिनिधियों ने कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे। इनमें एक प्रस्ताव जगराम चौराहे से लक्ष्मी टॉकीज चौराहे तक नई सीवर लाइन बिछाने और सड़क चौड़ीकरण का भी रहा। मंत्री ने अफसरों को सभी प्रस्तावों पर गंभीरता से काम करने के निर्देश दिए।जनप्रतिनिधियों व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जिला प्रशासनिक समन्वय समिति की बैठक के दौरान यह प्रस्ताव भी रखा गया कि जल जीवन मिशन के तहत पुरानी टंकियों को फिर से संचालित किया जाए। साथ ही तेलियरगंज से आगे द्रौपदी घाट तक रिवर फ्रंट रोड के शेष कार्य को शीघ्र पूर्ण कराए जाने व फौव्वारा चौराहे का सौंदर्यीकरण कराने की मांग की गई।
जनप्रतिनिधियों ने हंडिया व मऊआइमा मार्ग पर रोड लाइट की क्रियाशीलता, नगर निगम के विस्तारित क्षेत्रों में भवनों का नक्शा बनवाए जाने के संबंध में लोगों को जागरूक करने, एसआईआर के तहत फॉर्म के वितरण व संकलन में तेजी लाने, झूंसी सहित विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाए जाने, मलाक हरहर से लालगोपालगंज तक एनएचआई द्वारा सड़क किनारे नालियों के निर्माण के अधूरे कार्य को शीघ्र पूरा करने का मुद्दा भी उठाया।
सोरांव में एक बड़ा स्टेडियम बनाए जाने, कोरांव में खराब हुई सड़कों की मरम्मत, किसानों से धान की खरीद के लिए क्रय केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने की भी मांग की गई। मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को विषयों को गंभीरता से लेते हुए नियमानुसार उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीके सिंह, महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, राजमणि कोल, दीपक पटेल, हर्षवर्धन बाजपेयी, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी आदि मौजूद रहे।