सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   Railway News: Extension of three long distance trains including Patliputra-Bangalore

Railway News: पाटलिपुत्र-बंगलूरू समेत लंबी दूरी की तीन ट्रेनों का विस्तार, रेलवे प्रशासन ने जारी की समय सारिणी

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Sat, 13 Sep 2025 05:14 PM IST
विज्ञापन
सार

प्रयागराज छिवकी के रास्ते चल रही पाटलिपुत्र-बंगलूरू, पुणे-दानापुर और अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस का विस्तार किया गया है। बंगलूरू-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस अब सहरसा तक, पुणे-दानापुर अब सुपौल तक और अहमदाबाद-बरौनी का संचालन सहरसा तक होगा।

Railway News: Extension of three long distance trains including Patliputra-Bangalore
लगातार आ रहीं शिकायतें। - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रयागराज छिवकी के रास्ते चल रही पाटलिपुत्र-बंगलूरू, पुणे-दानापुर और अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस का विस्तार किया गया है। बंगलूरू-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस अब सहरसा तक, पुणे-दानापुर अब सुपौल तक और अहमदाबाद-बरौनी का संचालन सहरसा तक होगा। ट्रेनों की संशोधित समय सारिणी रेलवे प्रशासन ने जारी कर दी है।

loader
Trending Videos


गाड़ी संख्या 22352 बंगलूरू-पाटलिपुत्र 16 सितंबर से सहरसा तक जाएगी। हर सोमवार शाम 1:50 बजे चलने के बाद यह ट्रेन बुधवार सुबह 4:22-4:27 बजे छिवकी, सुबह 10:00-10:10 बजे पाटलिपुत्र एवं शाम 4:50 बजे सहरसा पहुंचेगी। इसी तरह सहरसा से हर शुक्रवार दोपहर 1:35 बजे चलने के बाद रात 8:15-8:20 बजे पाटलिपुत्र, रात 2:05-2:10 बजे छिवकी एवं रविवार शाम 4:35 बजे बंगलूरू पहुंच जाएगी। वहीं, पुणे-दानापुर अब पुणे से सुपौल तक नए नंबर के साथ चलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


शुक्रवार को ही पुणे से इसका नंबर अब 12149 की जगह 11401 कर दिया गया। रात 9:05 बजे चलने के बाद अगले दिन शाम 7:45-7:47 बजे ट्रेन प्रयागराज छिवकी, रात 2:15-2:45 बजे दानापुर एवं अगले दिन दोपहर 1:15 बजे सुपौल पहुंच जाएगी। इसी तरह सुपौल से 11402 की रवानगी दोपहर 2:30 बजे होगी जो रात 10:45-11:15 बजे दानापुर, सुबह 4:50-4:55 बजे प्रयागराज छिवकी एवं अगले दिन सुबह 4:00 बजे ही पुणे पहुंचेंगी।

इसी क्रम में 12 सितंबर से ही 19483 अहमदाबाद-बरौनी रात 12:35 बजे चलकर अगले दिन सुबह 7:18-7:20 बजे प्रयागराज छिवकी, शाम 6:30-6:40 बजे एवं रात 10:55 बजे सहरसा पहुंच जाएगी। 19484 बरौनी-अहमदाबाद 14 सितंबर से सहरसा से शाम 4:40 बजे चलने के बाद अगले दिन सुबह 7:00-7:05 बजे प्रयागराज छिवकी एवं 16 सितंबर को पूर्वाह्न 11:55 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

महानंदा, नेता जी एक्सप्रेस के पेंट्रीकार में छापा, दो लाख का जुर्माना

रेलवे प्रशासन ने नेताजी एक्सप्रेस, महानंदा एक्सप्रेस आदि ट्रेनों की पेंट्रीकार में छापा मारकर दो लाख का जुर्माना वसूला। सीनियर डीसीएम हिमांशु शुक्ला के निर्देश पर हुई कार्रवाई के दौरान 12312 नेता जी एक्सप्रेस, 15484 महानंदा एक्सप्रेस, 04152 कानपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल, 14005 लिच्छवी एक्सप्रेस और 22441 चित्रकूट-कानपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में खानपान मानकों का उल्लंघन और अनअप्रूव्ड पानी की बोतलों के उपयोग पर दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। साथ ही 45 कार्टन अनअप्रूव्ड पानी की बोतलें जब्त कीं। कार्रवाई के दौरान स्टेशन निदेशक वीके द्विवेदी, सहायक वाणिज्य प्रबंधक दिनेश कुमार, केके राय आदि मौजूद रहे। 

नवरात्र पर प्रयागराज को मिलेगा मिनी एसी बस का तोहफा

शारदीय नवरात्र पर यूपी रोडवेज के प्रयागराज रीजन को एसी मिनी बस का तोहफा मिलेगा। पहले चरण में छह बसें मिलेंगी। इसमें से तीन सिविल लाइंस डिपो और तीन बसें मिर्जापुर डिपो को आवंटित की जाएंगी। रोडवेज की तैयारी है कि सिविल लाइंस डिपो को मिलने वाली बसें गोरखपुर के लिए चलाई जाएं। इसी तरह मिर्जापुर को मिलने वाली बसें वहां से प्रयागराज के रास्ते लखनऊ के लिए संचालित होंगी। क्षेत्रीय प्रबंधक रविंद्र कुमार का कहना है कि बसें मिलते ही संचालन शुरू कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि मौजूदा समय प्रयागराज रीजन में 72 एसी बसें हैं। इसमें 23 इलेक्ट्रिक बस, 41 जनरथ, चार वॉल्वो एवं चार ही एसी शताब्दी बसें हैं। अब छह एसी मिनी जनरथ मिलने के बाद बेड़े में एसी बसों की संख्या 78 हो जाएगी। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed