{"_id":"6144d4ad8ebc3e84777910eb","slug":"ruckus-youths-who-were-shouting-slogans-outside-cabinet-minister-nandi-s-house-thrashing-themselves-as-supporters-of-rajabhaiya","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"बवाल : राजाभैया और नंदी के समर्थक भिड़े, जमकर हुई मारपीट,","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बवाल : राजाभैया और नंदी के समर्थक भिड़े, जमकर हुई मारपीट,
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Sat, 18 Sep 2021 04:17 PM IST
विज्ञापन
सार
मंत्री नंदी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे राजाभैया समर्थक राजाभैया के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी से नाराज थे। मंत्री के समर्थकों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पुलिस के पहुंचने के बाद भी युवकों की पिटाई की जाती रही।

Prayagraj News : कैबिनेट मंत्री नंदी के घर पर खुद को राजाभैया का समर्थक बताने वाले युवकों को पीटते मंत्री समर्थक।
- फोटो : प्रयागराज
विज्ञापन
विस्तार
कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता उर्फ नंदी के कोतवाली क्षेत्र में स्थित घर के बाहर जमकर हंगामा हुआ। खुद को कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का समर्थक बताने वाले पांच युवकों ने नारेबाजी की जिस पर मंत्री समर्थकों ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। सूचना पर पुलिस पहुंची और किसी तरह आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। देर रात तक उनसे पूछताछ जारी रही।

Trending Videos
घटना शुक्रवार शाम आठ बजे के करीब हुई। पांच युवक मंत्री नंदी के कोतवाल क्षेत्र में बहादुरगंज स्थित घर के बाहर पहुंचे और उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। वह नंदी मुर्दाबाद और राजा भैया जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। नारेबाजी से वहां हड़कंप मच गया। मंत्री के खिलाफ नारेबाजी होते देख उनके समर्थक भड़क गए और उन्होंने नारेबाजी कर रहे युवकों को रोकने की कोशिश की। नहीं मानने पर उन्हें पीटना शुरू कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मामले की जानकारी मिली तो कोतवाली पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। आननफानन में पुलिसकर्मी भागकर मौके पर पहुंचे और किसी तरह पिट रहे युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले आए। थाने में पूछताछ में युवकों ने आरोप लगाया कि मंत्री ने उनके नेता राजा भैया के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की और इसी का विरोध जताने वह मंत्री के घर के बाहर पहुंचे थे। सूत्रों के मुताबिक, पकड़े गए पांचों युवक स्थानीय हैं और इनमें से शिवम उर्फ अंशू शुक्ला है। प्रभारी एसएसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि पांच युवकों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। देर रात तक कोई शिकायत नहीं आई है।
सरेराह मारपीट से अफरातफरी, चले लात-घूंसे और डंडे
मंत्री के घर के बाहर सरेराह मारपीट से अफरातफरी मची गई। इस दौरान नारेबाजी कर रहे युवकों को लात-घूंसों के साथ ही डंडों से पीटा गया। यहां तक कि पुलिस के हिरासत में लेने के बाद भी आक्रोशित लोग उन्हें पीटते रहे। अफरातफरी का आलम यह रहा कि पुलिसकर्मियों को नारेबाजी करने वाले युवकों को ई-रिक्शे में भरकर मौके से ले जाना पड़ा।
सरेराह मारपीट से अफरातफरी, चले लात-घूंसे और डंडे
मंत्री के घर के बाहर सरेराह मारपीट से अफरातफरी मची गई। इस दौरान नारेबाजी कर रहे युवकों को लात-घूंसों के साथ ही डंडों से पीटा गया। यहां तक कि पुलिस के हिरासत में लेने के बाद भी आक्रोशित लोग उन्हें पीटते रहे। अफरातफरी का आलम यह रहा कि पुलिसकर्मियों को नारेबाजी करने वाले युवकों को ई-रिक्शे में भरकर मौके से ले जाना पड़ा।