सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   SSC: CGL Tier-1 exam admit card released, 30 lakh candidates will appear, upload like this

SSC : सीजीएल टियर- 1 परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी, शामिल होंगे 30 लाख परीक्षार्थी, ऐसे करें अपलोड

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Sat, 24 Aug 2024 01:30 PM IST
विज्ञापन
सार

सीजीएल के 17,727 पदों पर भर्ती के लिए 24 जून से 27 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। इस परीक्षा के जरिये केंद्र सरकार के विभागों में ग्रुप बी और सी के पदों पर चयन होगा। इस भर्ती के लिए देशभर से करीब 30 लाख युवाओं ने आवेदन किया है।

SSC: CGL Tier-1 exam admit card released, 30 lakh candidates will appear, upload like this
SSC - फोटो : Amar ujala graphics
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) भर्ती- 2024 की टियर- 1 परीक्षा का प्रवेश पत्र कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) मध्य क्षेत्र प्रयागराज की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी इसके लिंक से परीक्षा केंद्र का शहर और अपनी पाली देख सकते हैं, जबकि परीक्षा के चार दिन पहले वह प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। इस परीक्षा के लिए यूपी और बिहार के 19 शहरों में 89 केंद्र बनाए गए हैं।

loader
Trending Videos

सीजीएल के 17,727 पदों पर भर्ती के लिए 24 जून से 27 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। इस परीक्षा के जरिये केंद्र सरकार के विभागों में ग्रुप बी और सी के पदों पर चयन होगा। इस भर्ती के लिए देशभर से करीब 30 लाख युवाओं ने आवेदन किया है। उसमें से 8,81,582 अभ्यर्थी एसएससी मध्य क्षेत्र (यूपी और बिहार) के हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के करीब महीने भर के भीतर एसएससी मध्य क्षेत्र से प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। इसकी ऑनलाइन परीक्षा नाै, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 23, 24, 25 और 26 सितंबर को होगी। 12 दिनों तक चलने वाली परीक्षा तीन पाली में कराई जाएगी। एसएससी के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि सुबह नाै से 10, दोपहर 12:30 से 1:30 और शाम चार से पांच बजे तक होगी।


अभ्यर्थियों को परीक्षा से आधा घंटे पहले केंद्र पर पहुंचना होगा। इसमें 200 अंकों के 100 प्रश्न होंगे। 0.50 अंकों की निगेटिव मार्किंग होगी। परीक्षा की निगरानी सीसीटीवी से होगी। इसमें सफल होने वाले 2.15 घंटे की दूसरी परीक्षा देंगे। उसी के साथ ही टाइप टेस्ट भी होगा। पहले इस भर्ती में तीन परीक्षा हुआ करती थी। अब दो परीक्षा होने लगी है, इसलिए वर्षभर में भर्ती प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

इन शहरों में बनाए गए केंद्र

शहर            केंद्र परीक्षार्थी

आगरा सात 51600

अलीगढ़ एक 7122

आरा एक 8100

बरेली तीन 34682

भागलपुर दो 22320

दरभंगा एक 7872

गया             दो 12240

गोरखपुर तीन 23040

झांसी            दो 19469

कानपुर 10 119200

लखनऊ 11 116028

मेरठ             दो 33120

मुरादाबाद एक 5400

मुजफ्फरनगर दो 16200

मुजफ्फरपुर तीन 23760

पटना            17 172350

प्रयागराज 10 89496

पूर्णिया दो 18634

वाराणसी नाै 100939

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed