सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   Terror of biker gang from Dhumanganj to Civil Lines, now chain snatched from woman in broad daylight

Prayagraj : धूमनगंज से सिविल लाइंस तक बाइकर्स गैंग का आतंक, अब दिनदहाड़े महिला से चेन छीनी

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Sat, 07 Dec 2024 12:03 PM IST
सार

पूजा सिंह प्रीतम नगर की रहने वाली हैं। वह शुक्रवार को शाम छह बजे के करीब सामान लेने बाजार जा रही थीं। विवेकानंद चौराहे के पास बाइक से आए बदमाश उनके गले से सोने की चेन खींचकर भाग निकले। उन्होंने शोर मचाया तो आसपास के लोगों की नजर पड़ी। हालांकि, तब तक बदमाश भाग चुके थे।

विज्ञापन
Terror of biker gang from Dhumanganj to Civil Lines, now chain snatched from woman in broad daylight
चेन स्नेचिंग। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शहर में बाइकर्स गैंग ने चेन लूट की ताबड़तोड़ घटनाओं से आतंक मचा रखा है। प्रीतमनगर में शुक्रवार को सरेशाम महिला के गले से चेन खींचकर बदमाश भाग निकले। इससे पहले एयरपोर्ट क्षेत्र में शिक्षिका से दिनदहाड़े 18 हजार नकदी भरा पर्स छीनकर बाइकसवार बदमाश भाग निकले थे। उधर, सिविल लाइंस में राह चलते मोबाइल लूट करने वालों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है।

Trending Videos


पूजा सिंह प्रीतम नगर की रहने वाली हैं। वह शुक्रवार को शाम छह बजे के करीब सामान लेने बाजार जा रही थीं। विवेकानंद चौराहे के पास बाइक से आए बदमाश उनके गले से सोने की चेन खींचकर भाग निकले। उन्होंने शोर मचाया तो आसपास के लोगों की नजर पड़ी। हालांकि, तब तक बदमाश भाग चुके थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


इससे पहले तीन दिसंबर को बाइक सवार दो बदमाशों ने ही स्कूल से लौट रही शिक्षिका से एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में नकदी भरा पर्स छीना था। साबिस्ता परवीन घुंघरू मार्केट, साहू चौराहे के पास रहती हैं। वह महामाया गर्ल्स इंटर कॉलेज मखऊपुर चायल कौशाम्बी में शिक्षिका हैं। दोपहर 3:30 बजे के करीब वह ऑटो से घर लौट रही थीं।

ऑटो ट्रिपलआईटी रोड झलवा तिराहे के पास पहुंची थी कि तभी बाइकसवार दो युवक आए। इनमें से पीछे बैठे बदमाश ने उनके हाथ से बैग छीन लिया और फिर दोनों भाग निकले। बैग में नकदी के अलावा मोबाइल, दो छोटे पर्स, चाबी व जरूरी कागजात भी थे। धूमनगंज व एयरपोर्ट थाना पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी हुई है।

मोबाइल लूट में 19 दिन बाद केस

सिविल लाइंस में फायर ब्रिगेड चौराहे के पास मोबाइल लूट की घटना की रिपोर्ट 19 दिन बाद दर्ज की गई है। मूल रूप से करछना निवासी जगत नारायण सिविल लाइंस में रहते हैं। उन्हाेंने पुलिस को बताया कि 17 नवंबर की रात वह नैनी से टैक्सी से जानसेनगंज चौराहे पर पहुंचे और वहां से पैदल ही सिविल लाइंस जाने लगे। रात 11 बजे के करीब वह फायर ब्रिगेड के पास पहुंचे थे तभी बाइकसवार दो युवक आए और झपट्टा मारकर उनका फोन छीनने के बाद भाग निकले।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed