सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   Three lakh forms will have to be submitted daily, only then the voter list will be complete, 16 days are left

SIR : रोज जमा करने होंगे तीन लाख फॉर्म, तब पूरी होगी वोटर लिस्ट, अंतिम तिथि को 16 दिन रह गए बाकी

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Thu, 20 Nov 2025 01:42 PM IST
सार

विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत 16 दिनों में तकरीबन 46 लाख मतदाताओं को फॉर्म (गणना प्रपत्र) वितरित किए जा चुके हैं लेकिन इनमें से केवल 32,993 प्रपत्र ही मतदाताओं से भरवाकर जमा किए गए हैं।

विज्ञापन
Three lakh forms will have to be submitted daily, only then the voter list will be complete, 16 days are left
विशेष गहन पुनरीक्षण। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत 16 दिनों में तकरीबन 46 लाख मतदाताओं को फॉर्म (गणना प्रपत्र) वितरित किए जा चुके हैं लेकिन इनमें से केवल 32,993 प्रपत्र ही मतदाताओं से भरवाकर जमा किए गए हैं। प्रपत्रों के वितरण एवं संकलन की अंतिम तिथि चार दिसंबर है। ऐसे में सभी फॉर्म निर्धारित समय सीमा तक तभी जमा किए जा सकेंगे, जब प्रतिदिन तीन लाख प्रपत्र एकत्रित किए जाएं।

Trending Videos


एसआईआर के तहत फॉर्म वितरण और संकलन की प्रक्रिया चार नवंबर से शुरू हुई थी। इलाहाबाद व फूलपुर संसदीय सीट के तहत सभी 12 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 46,90,860 मतदाताओं को दो प्रतियों में फॉर्म वितरित किए जाने हैं और बीएलओ को मतदाता द्वारा भरे गए फॉर्म की एक प्रति वापस लेनी है। जिला प्रशासन का दावा है कि बुधवार तक 98.06 फीसदी फॉर्म वितरित किए जा चुके हैं। हालांकि, बांटे गए फॉर्म के मुकाबले अब तक केवल 32,993 प्रपत्र ही जमा किए गए हैं, जो वितरित किए गए फॉर्म का एक फीसदी भी नहीं हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


प्रपत्रों का वितरण एवं संकलन चार दिसंबर तक होगा और इसी बीच बीएलओ प्रपत्रों को अपलोड कर डिजिटाइज की प्रक्रिया भी पूरी करेंगे। अंतिम तिथि को 16 दिन बाकी रह गए हैं। इस हिसाब से प्रतिदिन तीन लाख फॉर्म जमा करने होंगे, जो प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है।

डीएम ने राजनीतिक दलों से मांगा सहयोग

डीएम ने बताया कि गणना प्रपत्रों को जमा कराने में राजनीतिक दलों से सहयोग मांगा गया है। भाजपा, सपा व बसपा ने अपने बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) की नियुक्ति कर दी है। इनकी संख्या 12755 है, जो बूथ लेवल अफसर (बीएलओ) का सहयोग करेंगे। इसके अलावा 484 सुपरवाइजरों और 84 सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को भी एसआईआर से जुड़े विभिन्न कार्यों का दायित्व सौंपा गया है। कुल मतदाताओं में 25,42,506 पुरुष, 21,49,884 महिला और 470 ट्रांसजेंडर हैं।

मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन नौ दिसंबर को

डीएम के अनुसार, चार दिसंबर तक मतदाताओं से फॉर्म जमा कराए जाने के बाद नौ दिसंबर को विधानसभावार मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन किया जाएगा। सूची पर दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि नौ दिसंबर से आठ जनवरी 2026 तक है और दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 31 जनवरी तक होगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन सात फरवरी 2026 को होगा।

ऑनलाइन भर सकते हैं गणना प्रपत्र

उपजिला निर्वाचन अधिकारी पूजा मिश्रा ने बताया कि मतदाता आयोग के पोर्टल https://voters.eci.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से गणना प्रपत्र भर सकते हैं। ऑनलाइन भरे हुए गणना प्रपत्रों का सत्यापन संबंधित मतदेय स्थल के बूथ लेवल अधिकारी द्वारा भौतिक रूप से करने के बाद ही बीएलओ एप के माध्यम से डिजिटाइजेशन किया जाएगा। अब तक 1147 मतदाताओं ने ऑनलाइन गणना प्रपत्र भरे हैं। वोटर अपनी समस्या के समाधान के लिए टोल फ्री नंबर 1950 एवं 0532-2644024 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

नए मतदाता बनने के लिए भी भर सकते हैं फॉर्म

उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बूथ लेवल अधिकारी गणना प्रपत्रों के साथ 30 खाली फॉर्म-छह और खाली घोषणापत्र (अनुलग्नक-चार) भी ले जाएंगे ताकि नया मतदाता बनने के इच्छुक व्यक्ति को फॉर्म उपलब्ध कराया जा सके।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed