Prayagraj : किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म और धर्मांतरण मामले में महिला सहित तीन गिरफ्तार, सीएम योगी सख्त
Prayagraj Crime News : होटल में काम दिलाने के बहाने किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म और जबरन धर्म परिवर्तन करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंच गया है। सीएम ने सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है।
-
- 1
-
Link Copied
विस्तार
घूरपुर थाना क्षेत्र में एक वर्ष से किशोरी को कैद कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म और जबरन धर्म परिवर्तन मामले में घूरपुर पुलिस ने महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना को लेकर किशोरी के गांव में आक्रोश है। बता दें कि क्षेत्र की चौदह वर्षीय किशोरी और उसके छोटे भाई को रोजगार दिलाने के नाम पर एक वर्ष पूर्व पड़ोसी गांव उभारी निवासी आलम अपने साथ ले गया। दोनों से एक होटल में काम करवाने लगा। कुछ दिनों बाद किशोरी को अपने घर पर रख लिया जहां उसे अमानवीय यातनाएं दी जातीं। दो दिन पूर्व किशोरी भागकर अपने गांव पहुंची और लोगों से बताया कि उसके साथ कई लोग मिलकर काफी दिनों से दुराचार कर रहे हैं।
पीड़िता ने बताया कि जब वह बेहोश हो जाती तो उसे नशीला पदार्थ पिला देते थे और कोई इंजेक्शन लगाकर हैवानियत करते थे। इससे लोगों में आक्रोश फैल गया। जानकारी विश्व हिंदू परिषद सहित अन्य संगठनों को हुई तो पीड़िता को लेकर घूरपुर थाने पहुंचे। थाने में पीड़िता के रिश्तेदार की शिकायत पर आलम, मुमताज आलम, आतिफ सहित पांच अज्ञात के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म और धर्मांतरण सहित कई संगीन धाराओं में घूरपुर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने शुक्रवार सुबह मुख्य आरोपी आलम और उसकी पत्नी रहनुमा बानो व मुमताज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
घूरपुर में सामूहिक दुष्कर्म के मामले में सीएम योगी ने अफसरों से कहा, बख्शे न जाएं अपराधी
घूरपुर के एक गांव में किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सीएम योगी आदित्यनाथ तक पहुंच गया है। सीएम ने इस मामले में प्रयागराज के अफसरों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात कर निर्देश दिया है कि अपराधियों को किसी भी हालत में बख्शा न जाए। साथ ही जिलाधिकारी प्रयागराज को निर्देश दिया कि किशोरी के सरकारी योजनाओं से संबंधित सभी दस्तावेज बनाकर उसे लाभ दिया जाए।
सीएम का निर्देश मिलते ही जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को कार्रवाई करने को कहा। सीएम योगी जिला एवं पुलिस प्रशासन के अफसरों से त्योहारों के मद्देनजर कानून व्यवस्था को लेकर बृहस्पतिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर रहे थे। जिलाधिकारी ने बताया कि योजना के तहत ढाई हजार रुपये प्रतिमाह पढ़ाई के लिए दिए जाऐ हैं। जिस किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ, उसका भाई अभी छोटा है। वह ट्रेन में बैठ चुका है और यहां आने वाला है। अगर कोई अभिभावक न मिला तो उसे भी बाल गृह में रखने का इंतजाम किया जाएगा।
वहीं किशोरी को पुलिस की सुरक्षा में खुल्दाबाद स्थित बालिका गृह में रखा गया है। उसे योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कार्रवाई की जा रही है। टीम ने उसका मेडिकल भी कराया है। डीपीओ सर्वजीत सिंह ने बताया कि सारी कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद किशोरी को महिला एवं बाल कल्याण कोष से सहायता दी जाएगी। इसके तहत तीन लाख रुपये की सहायता मिलेगी।