{"_id":"5d5713c48ebc3e8991787f29","slug":"tricolor-hoisted-in-schools-allahabad-news-ald2523127144","type":"story","status":"publish","title_hn":"स्कूलों में शान से फहराया गया तिरंगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
स्कूलों में शान से फहराया गया तिरंगा
विज्ञापन

Tricolor hoisted in schools
- फोटो : ALDCOMPACT
विज्ञापन
सेंट जोसेफ कॉलेज में एयर वाइस मार्शल अजय कुमार अरोड़ा ने ध्वजारोहण किया। प्रधानाचार्य फादर थामस कुमार ने बच्चों को संबोधित किया। वहीं सेंट जोसेफ कॉलेज नैनी में वरिष्ठ पत्रकार वीएस दत्ता एवं प्रधानाचार्य फादर जैकब डिसूजा एवं सेंट जोसेफ गर्ल्स विंग में फादर स्टीफन मनोज डीसूजा व गीता श्रीवास्तव ने झंडारोहण किया। महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर में इविवि के पूर्व प्रति कुलपति प्रो. आरसी त्रिपाठी, प्रो. कृष्णा गुप्ता एवं प्रधानाचार्या सुष्मिता कानूनगो ने झंडा फहराया। माधव ज्ञान केंद्र इंटर कॉलेज नैनी में सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने ध्वजारोहण किया। अतिथि का स्वागत प्रधानाचार्य प्रदीप त्रिपाठी ने किया।
गंगागुुरुकुलम में विद्यालय प्रबंध समिति के रवींद्र गुप्ता एवं प्रधानाचार्या अल्पना डे ने झंडारोहण किया। गर्ल्स हाईस्कूल एवं कॉलेज में नाजरेथ अस्पताल के डॉ. ओमर मुस्तफा हसन और प्रधानाचार्या डॉ. विनीता इसूबियस ने झंडारोहण किया। ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर सिविल लाइंस में यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय सचिव एसपी द्विवेदी, प्रो.जय शंकर सिंह, डॉ. मंगल सिंह एवं प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र ने झंडारोहण किया। ज्वाला देवी गंगापुरी में मुख्य अतिथि डॉ. कीर्तिका अग्रवाल, चिंतामणि सिंह एवं प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर सिंह परिहार ने शिक्षकों के साथ झंडारोहण किया।
ज्वाला देवी विद्या मंदिर सुभाष नगर में डॉ.विक्रम पटेल एवं मीना श्रीवास्तव में झंडारोहण किया। रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में एडीशनल डाइरेक्टर लघु एवं श्रम उद्योग विभा मिश्रा एवं प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडेय के नेतृत्व में ध्वजारोहण हुआ। वहीं एसएमसी में मुख्य अतिथि समाजसेवी क्रांति शुक्ला, स्कूल की मैनेजर सिस्टर रजनी एवं प्रधानाचार्य सिस्टर ज्योति की देखरेख में झंडारोहण किया गया। कायस्थ पाठशाला में अध्यक्ष चौधरी जितेंद्र नाथ सिंह ने ध्वजारोहण किया।
इन स्कूलों में भी मना जश्न
एमएल कान्वेंट समूह के मीरापुर, करेलाबाग, मेंहदौरी, अल्लापुर में स्थित विद्यालयों, आईपीईएम इंटरनेशनल स्कूल, भारत स्काउट गाइड इंटर कॉलेज, विद्या वाहिनी विद्यालय, महर्षि विद्या मंदिर कालिंदीपुरम, अहमद मेमोरियल गर्ल्स इंटर कॉलेज, एसएसएन स्कूल, महबूब अली इंटर कॉलेज, चिल्ड्रेन च्वाइस स्कूल प्रीतम नगर, हमीदिया गर्ल्स इंटर कॉलेज, श्री गुरु तेग बहादुर खालसा गर्ल्स इंटर कॉलेज, महर्षि अरविंद विद्या निकेतन अल्लापुर, केएन काटजू इंटर कॉलेज, मधु वाचस्पति इंटर कॉलेज, आर्मी स्कूल न्यू कैंट में ब्रिगेडियर आरपी सिंह एवं प्रधानाचार्या नीना शंकर ने ध्वजारोहण किया।
एडीजी ने फहराया तिरंगा
सारस्वत खत्री पाठशाला सोसाइटी की ओर से संचालित एसएस खन्ना कॉलेज, टैगोर पब्लिक स्कूल, शिवचरण दास कन्हैयालाल इंटर कॉलेज, नवीन शिशु वाटिका विद्यालय में संयुक्त रूप से स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एडीजी एसएन साबत ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर एसएस खन्ना की प्राचार्य डॉ. लालिमा सिंह, टैगोर की प्रधानाचार्या कावेरी अधिकारी, शिवचरण दास कन्हैया लाल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य लालजी पाठक, नवीन शिशु वाटिका की कोआर्डिनेटर सबा रिज़वी मौजूद रहीं। मनोविज्ञानशाला उत्तर प्रदेश की ओर से निदेशक उषा चंद्रा ने अपने सहयोगियों के साथ ध्वजारोहण किया।

Trending Videos
गंगागुुरुकुलम में विद्यालय प्रबंध समिति के रवींद्र गुप्ता एवं प्रधानाचार्या अल्पना डे ने झंडारोहण किया। गर्ल्स हाईस्कूल एवं कॉलेज में नाजरेथ अस्पताल के डॉ. ओमर मुस्तफा हसन और प्रधानाचार्या डॉ. विनीता इसूबियस ने झंडारोहण किया। ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर सिविल लाइंस में यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय सचिव एसपी द्विवेदी, प्रो.जय शंकर सिंह, डॉ. मंगल सिंह एवं प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र ने झंडारोहण किया। ज्वाला देवी गंगापुरी में मुख्य अतिथि डॉ. कीर्तिका अग्रवाल, चिंतामणि सिंह एवं प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर सिंह परिहार ने शिक्षकों के साथ झंडारोहण किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ज्वाला देवी विद्या मंदिर सुभाष नगर में डॉ.विक्रम पटेल एवं मीना श्रीवास्तव में झंडारोहण किया। रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में एडीशनल डाइरेक्टर लघु एवं श्रम उद्योग विभा मिश्रा एवं प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडेय के नेतृत्व में ध्वजारोहण हुआ। वहीं एसएमसी में मुख्य अतिथि समाजसेवी क्रांति शुक्ला, स्कूल की मैनेजर सिस्टर रजनी एवं प्रधानाचार्य सिस्टर ज्योति की देखरेख में झंडारोहण किया गया। कायस्थ पाठशाला में अध्यक्ष चौधरी जितेंद्र नाथ सिंह ने ध्वजारोहण किया।
इन स्कूलों में भी मना जश्न
एमएल कान्वेंट समूह के मीरापुर, करेलाबाग, मेंहदौरी, अल्लापुर में स्थित विद्यालयों, आईपीईएम इंटरनेशनल स्कूल, भारत स्काउट गाइड इंटर कॉलेज, विद्या वाहिनी विद्यालय, महर्षि विद्या मंदिर कालिंदीपुरम, अहमद मेमोरियल गर्ल्स इंटर कॉलेज, एसएसएन स्कूल, महबूब अली इंटर कॉलेज, चिल्ड्रेन च्वाइस स्कूल प्रीतम नगर, हमीदिया गर्ल्स इंटर कॉलेज, श्री गुरु तेग बहादुर खालसा गर्ल्स इंटर कॉलेज, महर्षि अरविंद विद्या निकेतन अल्लापुर, केएन काटजू इंटर कॉलेज, मधु वाचस्पति इंटर कॉलेज, आर्मी स्कूल न्यू कैंट में ब्रिगेडियर आरपी सिंह एवं प्रधानाचार्या नीना शंकर ने ध्वजारोहण किया।
एडीजी ने फहराया तिरंगा
सारस्वत खत्री पाठशाला सोसाइटी की ओर से संचालित एसएस खन्ना कॉलेज, टैगोर पब्लिक स्कूल, शिवचरण दास कन्हैयालाल इंटर कॉलेज, नवीन शिशु वाटिका विद्यालय में संयुक्त रूप से स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एडीजी एसएन साबत ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर एसएस खन्ना की प्राचार्य डॉ. लालिमा सिंह, टैगोर की प्रधानाचार्या कावेरी अधिकारी, शिवचरण दास कन्हैया लाल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य लालजी पाठक, नवीन शिशु वाटिका की कोआर्डिनेटर सबा रिज़वी मौजूद रहीं। मनोविज्ञानशाला उत्तर प्रदेश की ओर से निदेशक उषा चंद्रा ने अपने सहयोगियों के साथ ध्वजारोहण किया।