UPESSC : पीजीटी परीक्षा 15 व 16 अक्तूबर और टीजीटी 18 व 19 दिसंबर काे, आयोग ने जारी की तिथि
PGT-TGT Exame Date : उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (यूपीईएसएससी) ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) और प्रशिक्षित स्नातक टीचर (टीजीटी) की परीक्षा तिथि जारी कर दी है। इके साथ ही आयोग ने कई साल बाद शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की तारीख भी घोषित कर दी है। आयोग के अनुसार पीजीटी 15 और 16 अक्तूबर, टीजीटी 18 और 19 दिसंबर को होगी। जबकि टीईटी अगले साल जनवरी में होगी।

विस्तार
प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) के 3539 पदों व प्रवक्ता (पीजीटी) के 624 पदों पर भर्ती के लिए कई बार परीक्षा स्थगित करने के बाद उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा कर दी है। पीजीटी परीक्षा इस साल 15 व 16 अक्तूबर और टीजीटी परीक्षा 18 व 19 दिसंबर को होगी।

आयोग के उप सचिव डॉ. शिवजी मालवीय के अनुसार शुक्रवार को आयोग में हुई बैठक में एक अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) 29 व 30 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। फिलहाल, नई तारीखों पर टीजीटी व पीजीटी परीक्षा का समय से आयोजन करा पाना आयोग के सामने सबसे बड़ी चुनौती होगी क्योंकि दोनों ही परीक्षाएं क्रमश: तीन व चार बार स्थगित की जा चुकीं हैं।
टीजीटी-पीजीटी के 4163 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जुलाई-2022 में ही पूरी हो चुकी है। टीजीटी परीक्षा सबसे पहले चार व पांच अप्रैल 2025 को प्रस्तावित थी। इसके बाद 14 व 15 मई को प्रस्तावित की गई और दूसरी बार इसे स्थगित कर 20 व 21 जुलाई के लिए प्रस्तावित किया गया। तीसरी बार इसे स्थगित करते हुए आयोग ने अब 18 व 19 दिसंबर को लिखित परीक्षा कराने का निर्णय लिया है।
वहीं, पीजीटी परीक्षा सबसे पहले 11 व 12 अप्रैल, इसके बाद 20 व 21 जून, फिर 18 व 19 जून को प्रस्तावित की गई थी। तीसरी बार इसे स्थगित करते हुए अगस्त के अंतिम सप्ताह में प्रस्तावित किया गया और अब 15 व 16 अक्तूबर 2025 को आयोग पीजीटी परीक्षा कराने जा रहा है। गौरतलब है कि आयोग ने 24 जुलाई को हुई बैठक में तय किया था कि एक सप्ताह में टीजीटी/पीजीटी परीक्षा व यूपी टीईटी की तिथियां घोषित कर दी जाएंगी।
13.19 लाख अभ्यर्थियों को परीक्षा का इंतजार
टीजीटी व पीजीटी परीक्षा के लिए 13.19 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। अगर आयोग इस बार समय से परीक्षा करा लेता है तो साढ़े तीन साल के लंबे इंतजार के बाद इन अभ्यर्थियों को राहत मिलेगी। टीजीटी परीक्षा के लिए 8.69 लाख व पीजीटी परीक्षा के लिए 4.50 लाख अभ्यर्थियों ने दावेदारी की है।
यूपी टीईटी के लिए भी चार बाद खत्म होगा इंतजार- परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक भर्ती में शामिल होने के लिए यूपी टीईटी को क्वालीफाई करना अनिवार्य है। यह परीक्षा 29 व 30 जनवरी 2026 को कराई जाएगी। इससे पहले वर्ष 2021 की यूपी टीईटी 23 जनवरी 2022 में कराई गई थी। अगर इस बार परीक्षा निर्धारित समय पर करा ली जाती है तो चार साल बाद अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म होगा।