UPPSC : पीसीएस-2025 मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 27 दिसंबर तक किए जा सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
प्रतियोगियों के विरोध के बीच उत्तर प्रदेश लाेक सेवा आयोग की सम्मिलित राज्य-प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) 2025 की मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुक्रवार को शुरू हो गए और 27 दिसंबर आखिरी तारीख है।
विस्तार
प्रतियोगियों के विरोध के बीच उत्तर प्रदेश लाेक सेवा आयोग की सम्मिलित राज्य-प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) 2025 की मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुक्रवार को शुरू हो गए और 27 दिसंबर आखिरी तारीख है। अभ्यर्थियों को पांच जनवरी तक आवेदन की प्रिंट कॉपी एवं अन्य दस्तावेज आयोग कार्यालय में जमा करने हैं। पीसीएस-2025 की प्रारंभिक परीक्षा में पदों के सापेक्ष 15 गुना से कम अभ्यर्थियों को सफल घोषित किए जाने का मुद्दा उठाते हुए प्रतियोगियों ने 15 दिसंबर को आंदोलन की घोषणा की है।
इस विरोध के बीच पीसीएस-2025 प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों से मुख्य परीक्षा के लिए 27 दिसंबर तक आवेदन मांगे गए हैं। आयोग की ओर से आवेदन का विस्तृत प्रारूप भी जारी किया गया है। आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार सहायक वन सरंक्षक-क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा मुख्य परीक्षा-2025 के आवेदन के लिए अलग से सूचना जारी की जाएगी।
वैज्ञानिक अधिकारी का साक्षात्कार 22 से
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने विधि विज्ञान प्रयोगशाला में वैज्ञानिक अधिकारी के 34 पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार का कार्यक्रम शुक्रवार को जारी कर दिया। आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार वैज्ञानिक अधिकारी जीव विज्ञान के 22 पदों के लिए 22 और 23 दिसंबर को साक्षात्कार होगा। वहीं, कंप्यूटर फॉरेंसिक क्षेत्र के नौ एवं रसायन विज्ञान क्षेत्र के तीन पदों के लिए 24 दिसंबर को साक्षात्कार होगा।
एलटी ग्रेड संस्कृत एवं विज्ञान की उत्तर कुंजी जारी
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (एलटी ग्रेड) भर्ती-2025 के अंतर्गत संस्कृत एवं विज्ञान विषयाें की स्क्रीनिंग परीक्षा की उत्तर कुंजी शुक्रवार को जारी कर दी। दोनों विषयों की परीक्षा सात दिसंबर को हुई थी। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर निर्धारित प्रक्रिया के तहत 18 दिसंबर तक उत्तर कुंजी देख सकेंगे। अभ्यर्थी 18 दिसंबर तक आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं। आपत्तियां निर्धारित प्रारूप में भेजनी हैं।
प्रोफेसर मटेरिया मेडिका के पद पर संजय का चयन
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय में प्रोफेसर मटेरिया मेडिका के एक पद के लिए बृहस्पतिवार को हुए साक्षात्कार का परिणाम घोषित कर दिया है। यह पद ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित था। इस पद के लिए आयोजित साक्षात्कार में दो अभ्यर्थी शामिल हुए। इसमें संजय कुमार सिंह को सफल घोषित किया गया है।