{"_id":"693d107e02d117ce83024a9c","slug":"uppsc-the-commission-s-recruitment-calendar-will-be-released-in-january-or-february-2025-12-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"UPPSC : जनवरी या फरवरी में जारी हो पाएगा आयोग की भर्तियों का कैलेंडर, छात्रों को काफी समय से है इंतजार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UPPSC : जनवरी या फरवरी में जारी हो पाएगा आयोग की भर्तियों का कैलेंडर, छात्रों को काफी समय से है इंतजार
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Sat, 13 Dec 2025 12:36 PM IST
सार
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से 2026 में प्रस्तावित भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जनवरी या फरवरी में जारी हो पाएगा। आयोग का अभी पूरा ध्यान पीसीएस-2024 मुख्य परीक्षा की स्क्रूटनी पर है और आगामी वर्ष में हाेने वालीं भर्तियों का विवरण अभी तैयार नहीं है।
विज्ञापन
यूपीपीएससी। UPPSC
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से 2026 में प्रस्तावित भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जनवरी या फरवरी में जारी हो पाएगा। आयोग का अभी पूरा ध्यान पीसीएस-2024 मुख्य परीक्षा की स्क्रूटनी पर है और आगामी वर्ष में हाेने वालीं भर्तियों का विवरण अभी तैयार नहीं है। ऐसे में अब दो महीने बाद ही कैलेंडर जारी होने की बात कही जा रही है।
Trending Videos
पीसीएस के बाद आयोग की सबसे बड़ी एवं बहुप्रतिक्षित पीसीएस-जे, एपीओ एवं आरओ-एआरओ की भर्ती लंबे समय से नहीं हुई है। आरओ-एआरओ-2023 की मुख्य परीक्षा 31 जनवरी से प्रस्तावित है। पीसीएस जे की भर्ती भी तीन वर्ष से नहीं हुई है। खंड शिक्षा अधिकारी के लिए 2018 में भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी जो 2022 में पूरी हो पाई। इसके बाद कोई नई भर्ती नहीं हुई। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी की भी 2006 के बाद भर्ती नहीं हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रतियोगी इन भर्तियों की लगातार मांग उठा रहे हैं और उनकी नजर 2026 में संभावित भर्ती परीक्षाओं के कैलेंडर पर है। हालांकि, प्रतियोगियों को अभी इसके लिए दो महीने का इंतजार करना पड़ सकता है। आयोग ने जनवरी में प्रस्तावित एलटी ग्रेड, प्रवक्ता, पीसीएस-2025 मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है लेकिन नई भर्तियों का अभी विवरण तैयार नहीं हुआ है। ऐसे में अभी कैलेंडर जारी होने में दो से ढाई महीने का समय लगने की बात कही जा रही है।