Prayagraj : पुलिसकर्मियों को धमकाते हुए वीडियो वायरल, शख्स बोला- अभी मंत्री जी तुम्हारी खबर लेंगे..
Prayagraj News : शुक्रवार देर रात चंद्रलोक चौराहे पर दो वाहनों की भिड़ंत के बाद विवाद हो गया। मौके पर पहुंचे डायल 112 के सिपाहियों के साथ धक्कामुक्की की गई। बचाव के लिए पहुंचे चौकी इंचार्ज से भी हाथापाई का प्रयास किया गया। घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। मारपीट करने वाला एक शख्स पुलिसकर्मियों को धमकाते हुए कह रहा है कि अभी तुम्हारी मंत्री जी खबर लेंगे।
विस्तार
कोतवाली थाना क्षेत्र के चंद्रलोक चौराहा के पास शुक्रवार रात पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें एक शख्स पुलिसकर्मियों को धमकाते हुए कह रहा है कि अभी तुम्हारी मंत्री जी खबर लेंगे। कार के टकराने के बाद दो पक्षों में विवाद हुआ था।
सोशल मीडिया में वायरल एक मिनट 20 सेकेंड के वीडियो में पुलिसकर्मियों के संग धक्का-मुक्की होते हुए दिखाई दे रहा है, एक पुलिसकर्मी का कॉलर पकड़कर खींचा जा रहा है।जबकि दूसरा पुलिसकर्मी अपने साथी को बचाते हुए दिख रहा है। वीडियो से एक शख्स की आवाज आ रही है कि बनाओ वीडियो गलत कर रहा है, मार रहा है। खून निकल रहा है, चेन लूट ली। इस पर सिपाही ने कहा कि चेन तो हाथ में है। घटना का वीडियो सामने आने पर पुलिस जांच कर रही है। शुक्रवार रात कार के टकराने पर दो पक्ष आमने-सामने आ गए थे।
मामला इतना बढ़ा कि मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी धक्का मुक्की शुरू हो गई। कोतवाली, मुट्ठीगंज समेत छह थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह से मामला शांत करवाया। वहीं, नगर डीसीपी मनीष शांडिल्य ने पुलिस को बताया कि कार के टकराने के विवाद के बाद दो पक्षों में विवाद शुरू हुआ था। पुलिसकर्मी मामले को शांत कराने पहुंचे तो हंगामा शुरू हो गया।जिसके बाद दोनों पक्षों को थाने लाकर पूछताछ की गई। जांच में दोषी पाए जाने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
कार टकराने के विवाद में पुलिसकर्मियों से की गई थी धक्कामुक्की
कोतवाली थाना क्षेत्र के चंद्रलोक चौराहे के पास शुक्रवार रात उस समय हंगामा हो गया जब कार टकराने पर दो पक्ष आमने-सामने आ गए थे। मामला इतना बढ़ा कि मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों से धक्कामुक्की शुरू कर दी गई थी। कोतवाली, मुट्ठीगंज समेत छह थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह से मामला शांत कराया।
चंद्रलोक चौराहे के पास शुक्रवार रात करीब 11 बजे एक कार दूसरी कार से टकरा गई थी। इसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया था। इसी बीच डायल 112 के दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की, जिस पर एक कार में सवार लोगों ने एक पुलिसकर्मी से अभद्रता शुरू कर दी थी।
बहादुरगंज चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे तो उनसे भी धक्कामुक्की की गई। देखते ही देखते सैकड़ो लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर कोतवाली, खुल्दाबाद, करेली, अतरसुया, मुट्ठीगंज समेत छह थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। इस पूरे हंगामे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें कुछ लोग पुलिसकर्मियों से धक्कामुक्की करते दिख रहे हैं। हालांकि अमर उजाला ऐसे किसी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वहीं, एसीपी कोतवाली रवि गुप्ता ने बताया कि पुलिसकर्मियों से अभद्रता की गई है। मामले में एक को पकड़ कर पूछताछ की जा रही है, जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।