{"_id":"691f582ee5c88683bb0d1ce8","slug":"142-scout-guides-will-showcase-their-talent-in-the-seven-day-national-jamboree-ambedkar-nagar-news-c-91-1-ame1011-145654-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: सात दिवसीय राष्ट्रीय जंबूरी में 142 स्काउट गाइड करेंगे प्रतिभा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: सात दिवसीय राष्ट्रीय जंबूरी में 142 स्काउट गाइड करेंगे प्रतिभा
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Thu, 20 Nov 2025 11:34 PM IST
विज्ञापन
अकबरपुर के बसखारी रोड से जंबूरी प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागियों को रवाना करते बीएसए।
विज्ञापन
अंबेडकरनगर। 19वीं सात दिवसीय राष्ट्रीय जंबूरी प्रतियोगिता का ग्रांड फिनाले 23 से 29 नवंबर तक लखनऊ में होगा। जिसमें जिले के 142 स्काउट गाइड प्रतिभागी मंडल जंबूरी में प्रतिभाग करेंगे।
यह दल बुधवार को लखनऊ रवाना हुआ। प्रतिभागियों को दो बसों से जीआईसी प्रधानाचार्य हरेंद्र प्रताप यादव व बीएसए शैलेश कुमार पटेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। लखनऊ में होने वाली इस राष्ट्रीय जंबूरी में विभिन्न देश नेपाल, भूटान से भी स्काउट व गाइड प्रतिभा करेंगे। हर साल होने वाले जंबूरी में इस बार यह दायित्व लखनऊ को दिया गया है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व समापन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी। इसकी जिला मुख्यायुक्त डॉ. तारा वर्मा ने बताया कि जंबूरी की तैयारी के लिए उत्तर प्रदेश के सभी प्रतियोगियों को तीन दिन पूर्व 20 नवंबर शाम चार बजे तक लखनऊ में रिपोर्ट करनी है। इस यात्रा दल में प्रमुख रूप से डॉ. प्रियंका तिवारी, सत्यवती देवी, बलराम राजभर, बादल विश्वकर्मा, गौरव गोस्वामी व चंद्रपाल वर्मा मौजूद रहे।
इन काॅलेजों के छात्र करेंगे प्रतिभाग
उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़ागांव, उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर गिरंट, आदर्श जनता इंटर कॉलेज टांडा, मिश्रीलाल आर्य कन्या इंटर कॉलेज, एचटी इंटर कॉलेज, राजकीय विद्युत परिषद इंटर कॉलेज एनटीपीसी, तक्षशिला अकादमी, जनता इंटर कॉलेज बड़ागांव, पूर्व माध्यमिक विद्यालय तिलहरा, नरेंद्र देव इंटर कॉलेज जलालपुर, इंद्रजीत कन्या इंटर कॉलेज रामनगर, राज इंटर कॉलेज मल्लूपुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज जाफरगंज, मिश्रीलाल सुंदरी देवी इंटर कॉलेज टांडा से जंबूरी में प्रतिभाग करेंगे।
Trending Videos
यह दल बुधवार को लखनऊ रवाना हुआ। प्रतिभागियों को दो बसों से जीआईसी प्रधानाचार्य हरेंद्र प्रताप यादव व बीएसए शैलेश कुमार पटेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। लखनऊ में होने वाली इस राष्ट्रीय जंबूरी में विभिन्न देश नेपाल, भूटान से भी स्काउट व गाइड प्रतिभा करेंगे। हर साल होने वाले जंबूरी में इस बार यह दायित्व लखनऊ को दिया गया है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व समापन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी। इसकी जिला मुख्यायुक्त डॉ. तारा वर्मा ने बताया कि जंबूरी की तैयारी के लिए उत्तर प्रदेश के सभी प्रतियोगियों को तीन दिन पूर्व 20 नवंबर शाम चार बजे तक लखनऊ में रिपोर्ट करनी है। इस यात्रा दल में प्रमुख रूप से डॉ. प्रियंका तिवारी, सत्यवती देवी, बलराम राजभर, बादल विश्वकर्मा, गौरव गोस्वामी व चंद्रपाल वर्मा मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन काॅलेजों के छात्र करेंगे प्रतिभाग
उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़ागांव, उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर गिरंट, आदर्श जनता इंटर कॉलेज टांडा, मिश्रीलाल आर्य कन्या इंटर कॉलेज, एचटी इंटर कॉलेज, राजकीय विद्युत परिषद इंटर कॉलेज एनटीपीसी, तक्षशिला अकादमी, जनता इंटर कॉलेज बड़ागांव, पूर्व माध्यमिक विद्यालय तिलहरा, नरेंद्र देव इंटर कॉलेज जलालपुर, इंद्रजीत कन्या इंटर कॉलेज रामनगर, राज इंटर कॉलेज मल्लूपुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज जाफरगंज, मिश्रीलाल सुंदरी देवी इंटर कॉलेज टांडा से जंबूरी में प्रतिभाग करेंगे।