{"_id":"691f58a0747be3c8b1012c64","slug":"investigations-into-embezzlement-of-government-funds-in-27-panchayats-begin-ambedkar-nagar-news-c-91-1-abn1014-145655-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: 27 पंचायतों में सरकारी धन के गबन की जांच शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: 27 पंचायतों में सरकारी धन के गबन की जांच शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Thu, 20 Nov 2025 11:36 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अंबेडकरनगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आहट से पंचायत चुनावों में सरगर्मी तेज हो गई है। जिले की 899 ग्राम पंचायतों में से 27 पंचायतें ऐसी चिन्हित हुई हैं जहां सरकारी धन के दुरुपयोग को लेकर जांच शुरू हो चुकी है।
इस बार सोशल मीडिया भी चुनावी अखाड़े में बड़ी ताकत के रूप में उभर रहा है। फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर वीडियो संदेश, डिजिटल पोस्टर, आकर्षक स्लोगन और लाइव संवादों के जरिये प्रत्याशी अपने पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हैं। ऐसे में चुनावी सुगबुगाहट बढ़ते ही मौजूदा प्रधानों के खिलाफ शिकायतों में भी अचानक तेजी आ गई है। ग्राम पंचायत निधि में गड़बड़ी, अधूरे विकास कार्य, मनरेगा भुगतान में अनियमितता और कार्य योजनाओं में मनमानी के आरोप खुले तौर पर सामने आने लगे हैं।
जिला पंचायत राज अधिकारी सर्वेश कुमार पांडेय ने बताया कि चुनाव नजदीक होने से शिकायतों की संख्या लगातार बढ़ रही है। प्रतिदिन चार से पांच शिकायतकर्ता कार्यालय पहुंच रहे हैं। उनका कहना है कि जो भी शिकायत शपथ पत्र और ठोस साक्ष्यों के साथ मिलेगी, उसकी जांच सुनिश्चित की जाएगी। प्रमाणित अनियमितता मिलने पर दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।
Trending Videos
इस बार सोशल मीडिया भी चुनावी अखाड़े में बड़ी ताकत के रूप में उभर रहा है। फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर वीडियो संदेश, डिजिटल पोस्टर, आकर्षक स्लोगन और लाइव संवादों के जरिये प्रत्याशी अपने पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हैं। ऐसे में चुनावी सुगबुगाहट बढ़ते ही मौजूदा प्रधानों के खिलाफ शिकायतों में भी अचानक तेजी आ गई है। ग्राम पंचायत निधि में गड़बड़ी, अधूरे विकास कार्य, मनरेगा भुगतान में अनियमितता और कार्य योजनाओं में मनमानी के आरोप खुले तौर पर सामने आने लगे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला पंचायत राज अधिकारी सर्वेश कुमार पांडेय ने बताया कि चुनाव नजदीक होने से शिकायतों की संख्या लगातार बढ़ रही है। प्रतिदिन चार से पांच शिकायतकर्ता कार्यालय पहुंच रहे हैं। उनका कहना है कि जो भी शिकायत शपथ पत्र और ठोस साक्ष्यों के साथ मिलेगी, उसकी जांच सुनिश्चित की जाएगी। प्रमाणित अनियमितता मिलने पर दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।