{"_id":"686c0010a311dacf8e00abf4","slug":"200-villages-lost-electricity-at-night-ambedkar-nagar-news-c-91-1-abn1007-138135-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: रात पर गुल रही 200 गांवों की बिजली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: रात पर गुल रही 200 गांवों की बिजली
विज्ञापन

अंबेडकरनगर। महरुआ में जंपर कटने का सिलसिला थम नहीं रहा है। आए दिन कहीं न कहीं जंपर कट जा रहा है। उपभोक्ताओं को पूरी रात जाग कर बितानी पड़ रही है। इसके बाद भी बिजली विभाग इससे निजात के कोई इंतजाम नहीं कर पा रहा है।
रविवार को महरुआ उपकेंद्र परिसर में लगा जंपर कटने से रात दो बजे नसीपुर, पतौना, वेस्ट, मंशापुर और रामनगर कर्री फीडर के मथानी, पितांबरपुर, लोकनाथपुर, सेमरी जैमलपुर, प्राणनाथ, नरसिंह दासपुर, महरूआ, कटरिया, बड़ागांव, आदमपुर तिंदौली, हरिश्चंद्रपुर, सुखारीगंज, सेहरी जलालपुर, रामबाबा, बलरामपुर जरियारी और भीटी समेत 50 से अधिक गांव की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। रात में ही बिजली विभाग की टीम फाॅल्ट खोजने में जुट गई, लेकिन फाॅल्ट खोजे नहीं मिला। पूरी रात ग्रामीणों को उमस भरी गर्मी में बिना बिजली के करवटें बदल के रात बितानी पड़ी। सुबह नौ बजे फाॅल्ट ठीक कर आपूर्ति बहाल कराई गई।
कुर्की उपकेंद्र भी रात में ब्रेक डाउन में रहा। इसके चलते 100 गांवों की बिजली आपूर्ति रात भर ठप रही। सुबह आपूर्ति सुचारू हो सकी। यही हाल अकबरपुर बिजली घर पर भी रहा। गांधीनगर मोहल्ले में लगे 250 केवी ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी के चलते रात 10 बजे आपूर्ति गुल हो गई, कुछ ही देर बाद उसे ठीक कराया दिया गया। इसके बाद रात दो बजे बिजली एक बार फिर गुल हो गई। सोमवार सुबह नौ बजे आपूर्ति बहाल हो सकी। वीआईपी फीडर में खराबी के चलते पटेलनगर, रोडवेज, शास्त्रीनगर, गांधीनगर समेत एक दर्जन मोहल्लों की बिजली दोपहर दो बजे तक बाधित रही। अधीक्षण अभियंता राजकुमार त्रिपाठी ने बताया कि फाल्ट को ठीक कराकर आपूर्ति बहाल करा दी गई है। गर्मी के चलते फाल्ट की समस्या बढ़ी है।
विज्ञापन

Trending Videos
रविवार को महरुआ उपकेंद्र परिसर में लगा जंपर कटने से रात दो बजे नसीपुर, पतौना, वेस्ट, मंशापुर और रामनगर कर्री फीडर के मथानी, पितांबरपुर, लोकनाथपुर, सेमरी जैमलपुर, प्राणनाथ, नरसिंह दासपुर, महरूआ, कटरिया, बड़ागांव, आदमपुर तिंदौली, हरिश्चंद्रपुर, सुखारीगंज, सेहरी जलालपुर, रामबाबा, बलरामपुर जरियारी और भीटी समेत 50 से अधिक गांव की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। रात में ही बिजली विभाग की टीम फाॅल्ट खोजने में जुट गई, लेकिन फाॅल्ट खोजे नहीं मिला। पूरी रात ग्रामीणों को उमस भरी गर्मी में बिना बिजली के करवटें बदल के रात बितानी पड़ी। सुबह नौ बजे फाॅल्ट ठीक कर आपूर्ति बहाल कराई गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुर्की उपकेंद्र भी रात में ब्रेक डाउन में रहा। इसके चलते 100 गांवों की बिजली आपूर्ति रात भर ठप रही। सुबह आपूर्ति सुचारू हो सकी। यही हाल अकबरपुर बिजली घर पर भी रहा। गांधीनगर मोहल्ले में लगे 250 केवी ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी के चलते रात 10 बजे आपूर्ति गुल हो गई, कुछ ही देर बाद उसे ठीक कराया दिया गया। इसके बाद रात दो बजे बिजली एक बार फिर गुल हो गई। सोमवार सुबह नौ बजे आपूर्ति बहाल हो सकी। वीआईपी फीडर में खराबी के चलते पटेलनगर, रोडवेज, शास्त्रीनगर, गांधीनगर समेत एक दर्जन मोहल्लों की बिजली दोपहर दो बजे तक बाधित रही। अधीक्षण अभियंता राजकुमार त्रिपाठी ने बताया कि फाल्ट को ठीक कराकर आपूर्ति बहाल करा दी गई है। गर्मी के चलते फाल्ट की समस्या बढ़ी है।