सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ambedkar Nagar News ›   The water level of the river increased again, erosion intensified

Ambedkar Nagar News: फिर बढ़ा नदी का जलस्तर, कटान तेज

Lucknow Bureau लखनऊ ब्यूरो
Updated Mon, 07 Jul 2025 10:45 PM IST
विज्ञापन
The water level of the river increased again, erosion intensified
मांझा कम्हरिया में कटान करती सरयू नदी व किनारे पर मौजूद ग्रामीण। संवाद
अंबेडकरनगर। सरयू नदी का जलस्तर एक बार फिर बढ़ने लगा है। पिछले 24 घंटे के दौरान टांडा में 14 सेमी तो आलापुर में 35 सेमी जलस्तर में इजाफा हुआ है। तटवर्ती इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। इसी के साथ कटान तेज हो गया है। प्रशासन की ओर से तैयारियों को दावे किए जा रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी लोगों के चेहरे पर शिकन है। कांग्रेस ने मांझा कम्हरिया में धरना देकर कटान से प्रभावित होने वाले घरों को बचाने की मांग की है।
विज्ञापन
loader
Trending Videos

गांव की ओर रुख कर रही नदी
राजेसुल्तानपुर। आलापुर तहसील क्षेत्र के माझा कम्हरिया, आराजी देवारा, मकरही सरद्दीनपुर, मिर्जापुर इंदईपुर, ध्यानुकारा, मसुरगंज, मुबारकपुर पिकार, चहोड़ा शाहपुर के किनारों से गुजरी सरयू नदी का जलस्तर 35 सेमी बढ़कर 82.80 मीटर हो गया है। माझा कम्हरिया गांव में कटान तेजी से हो रहा है। किसानों के खेत धीरे-धीरे नदी की लहरों के साथ बह रहे हैं और नदी गांव की ओर रुख कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

खतरे के निशान से 83 सेमी दूर सरयू
विद्युतनगर। टांडा तहसील क्षेत्र के माझा उल्टहवा, करमपुर बरसावां, औसानपुर, माझा छज्जापुर, माझा रसूलपुर मुबारकपुर, केवटाला, महरीपुर समेत 10 गांव नदी किनारे बसे हैं। रविवार को सरयू का जलस्तर 91.76 मीटर था, सोमवार को जलस्तर 14 सेमी बढ़कर 91.90 मीटर हो गया है। अब नदी खतरे के निशान से महज 83 सेंटीमीटर नीचे बह रही है। तहसील प्रशासन की ओर से पांच बाढ़ राहत चौकियों को सक्रिय किया जा रहा है। वहीं 16 गोताखोर चिह्नित किए गए हैं एवं 29 नावों का प्रबंध किया गया है, ताकि पानी बढ़ने की स्थिति में ग्रामीणों का सुरक्षित ढंग से पलायन कराया जा सके। इसके अलावा पांच पशु राहत शिविर भी स्थापित किए जा रहे हैं।
इन उपकरणों का किया गया प्रबंध
बाढ़ के समय आवश्यक सेवाएं अनवरत जारी रहें, इसके लिए छह सर्च लाइट, 32 लाइफ जैकेट, चार मेगा फोन, 56 फोल्डेबल स्ट्रेचर, 106 सेफ्टी हेलमेट, 25 फायर सिलिंडर का इंतजाम किया गया है। खाद्य सामग्री, राहत किट और टेंट सामग्री का टेंडर किया जा चुका है।
कटान से प्रभावित होने वाले घरों को बचाने को की जाए त्वरित कार्रवाई
अंबेडकरनगर। आलापुर के मांझा कम्हरिया सरयू नदी के किनारे सोमवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष कृष्णकुमार यादव कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गए। जिलाध्यक्ष ने कहा कि बाढ़ के चलते करीब 250 घर प्रभावित हैं। यदि समय रहते इनकी सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए तो परेशानी बढ़ जाएगी। नदी तेजी से कटान करती आबादी की तरफ बढ़ती आ रही है। तीन-चार वर्ष पूर्व गांव से नदी की दूरी करीब दो किलोमीटर थी, जो अब घटकर 200 मीटर रह गई है।
बाढ़ के इंतजाम पर करोड़ों रुपये खर्च करने का दावा जिला प्रशासन कर रहा है, लेकिन सभी दावे कागजों में ही दिखाई पड़ रहे हैं। जो कार्य चल भी रहे हैं वह भी अधूरे पड़े हैं। इस दौरान कांग्रेस नेता अशोक सत्यार्थी, कपिल देव बारी, समेत ग्रामवासी दिनेश वर्मा, राम कुमार, मोहित बालविंद यादव, नंदलाल निषाद, राजेंद्र, अजय, मिथलेश, चंद्रेश, राजेश, धर्मेंद्र, बहादुर समेत अनेक ग्रामवासी और कांग्रेसजन धरना प्रदर्शन में मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed