{"_id":"686c004b6d378a5f8c02555c","slug":"two-fertilizer-shops-were-found-closed-three-could-not-show-records-notice-issued-ambedkar-nagar-news-c-91-1-abn1007-138133-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: दो उर्वरक दुकानें बंद मिलीं, तीन दिखा नहीं सके अभिलेख, नोटिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: दो उर्वरक दुकानें बंद मिलीं, तीन दिखा नहीं सके अभिलेख, नोटिस
विज्ञापन

अंबेडकरनगर। उर्वरक की किल्लत और कालाबाजारी पर नकेल लगाने के लिए सोमवार को जिला कृषि अधिकारी अरविंद कुमार चौधरी ने भीटी तहसील की उर्वरक की दुकानों का निरीक्षण किया। अभिलेख समेत अन्य खामियां मिलने पर पांच दुकानदारों को नोटिस दिया गया और तीन दुकानों से खाद के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए।
इन दिनों धान की रोपाई का कार्य तेजी से चल रहा है। ऐसे में उर्वरक की डिमांड भी बढ़ी है। जुलाई में 23,926 एमटी लक्ष्य के सापेक्ष 28,772 एमटी यूरिया की उपलब्धता है। 4709 एमटी डीएपी के सापेक्ष 5252 एमटी खाद समितियों में उपलब्ध है। इसके बाद भी समितियों पर किसानों को उर्वरक नहीं मिल पा रही है। जिला कृषि अधिकारी भीटी के पांडेय उर्वरक भंडार सेनपुर पहुंचे तो दुकान पर मौजूद कर्मी अभिलेख नहीं दिखा सके। स्टाॅक बोर्ड भी नहीं लगा मिला।
किसान उर्वरक विक्रय केंद्र सेनपुर और किसान सेवा केंद्र बंद था। पीसीएफ भीटी में स्टॉक बोर्ड और रेट सूची चस्पा नहीं मिली। सिंह खाद भंडार अढ़नपुर दुकान बंद थी। इन सभी दुकानदारों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया। श्रीराम उर्वरक बीज भंडार अढ़नपुर से एक और केडी बायो प्रोडक्ट बरहमपुर से दो खाद के नमूने संग्रहित कर जांच के लिए लैब भेजे गए। डीडी कृषि डॉ. अश्विनी कुमार सिंह ने बताया कि दो रैक यूरिया और एक रैक डीएपी की डिमांड की गई है। (संवाद)
विज्ञापन

Trending Videos
इन दिनों धान की रोपाई का कार्य तेजी से चल रहा है। ऐसे में उर्वरक की डिमांड भी बढ़ी है। जुलाई में 23,926 एमटी लक्ष्य के सापेक्ष 28,772 एमटी यूरिया की उपलब्धता है। 4709 एमटी डीएपी के सापेक्ष 5252 एमटी खाद समितियों में उपलब्ध है। इसके बाद भी समितियों पर किसानों को उर्वरक नहीं मिल पा रही है। जिला कृषि अधिकारी भीटी के पांडेय उर्वरक भंडार सेनपुर पहुंचे तो दुकान पर मौजूद कर्मी अभिलेख नहीं दिखा सके। स्टाॅक बोर्ड भी नहीं लगा मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
किसान उर्वरक विक्रय केंद्र सेनपुर और किसान सेवा केंद्र बंद था। पीसीएफ भीटी में स्टॉक बोर्ड और रेट सूची चस्पा नहीं मिली। सिंह खाद भंडार अढ़नपुर दुकान बंद थी। इन सभी दुकानदारों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया। श्रीराम उर्वरक बीज भंडार अढ़नपुर से एक और केडी बायो प्रोडक्ट बरहमपुर से दो खाद के नमूने संग्रहित कर जांच के लिए लैब भेजे गए। डीडी कृषि डॉ. अश्विनी कुमार सिंह ने बताया कि दो रैक यूरिया और एक रैक डीएपी की डिमांड की गई है। (संवाद)