सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ambedkar Nagar News ›   Mystery remains after finding old notes worth 22 lakhs from ACMO residence

Ambedkar Nagar News: एसीएमओ आवास से 22 लाख के पुराने नोट मिलने पर रहस्य बरकरार

Lucknow Bureau लखनऊ ब्यूरो
Updated Mon, 07 Jul 2025 10:43 PM IST
विज्ञापन
Mystery remains after finding old notes worth 22 lakhs from ACMO residence
अंबेडकरनगर। एसीएमओ व कार्यवाहक सीएमओ पद पर कार्यरत रहे डॉ. ब्रह्मनारायण तिवारी के कमरे का ताला खुलने के बाद 22 लाख रुपये मिलने का रहस्य अब भी बरकरार है। अवकाश के बाद जब सोमवार कार्यालय खुला तो कर्मचारियों में आपस में कानाफूसी होती रही। हर जुबां पर सिर्फ यहीं चर्चा थी कि 22 लाख रुपये की रकम आखिर आई कहां से थी। फिलहाल इस रहस्य पर विभागीय अफसर भी चुप्पी साधे हुए हैं।
विज्ञापन
loader
Trending Videos

सीएचसी मीरानपुर में इन दिनों पुराने हो चुके आवासों की मरम्मत काम चल रहा है। इसी में एक आवास में पूर्व कार्यवाहक सीएमओ डॉ. ब्रह्मनारायण तिवारी भी रहते थे। तीन जुलाई को समिति की निगरानी में कमरे को खुलवाया गया था। कमरे में सामान की जांच और लिस्टिंग शुरू हुई तो कोने में रखे एक पतले भूरे रंग के सूटकेस पर भी अधिकारियों की नजर गई। इस सूटकेस को खुलवाया गया तो इसमें एक-एक हजार और 500 रुपये के पुराने नोटों की गड्डियां बरामद हुईं। कुल 22,48,505 रुपये निकले थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

विभागीय जानकारों ने बताया कि मृत्यु से पूर्व वह अकेले ही सरकारी अवकाश पर रहते थे। जिस दिन उनका शव मिला था उसके एक दिन पहले शाम को वह विभागीय बैठक में शामिल हुए थे। उसके बाद वह अपने आवास पर जाकर सो गए थे। सुबह जब वह कार्यालय नहीं पहुंचे तो फोन किया गया, जवाब न मिला तो कर्मचारी ने जाकर देखा, जहां कार्यवाहक सीएमओ की मौत की जानकारी हुई थी। मौत से करीब डेढ़ माह पहले ही उन्हें सीएमओ का पदभार मिला था।
शादी पर असमंजस
जानकारों का कहना है कि उनके बारे में दो बातें सामने आती हैं, जिसमें कभी उन्हें शादीशुदा बताया जाता है। कभी यह चर्चा होती है कि पत्नी से तलाक हो गया था और दोनों अलग रह रहे थे। अभी किसी परिजनों से भी विभागीय स्तर पर कोई बात नहीं हो पाई है। प्रभारी सीएमओ डॉ. सालिकराम पासवान ने बताया कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है।

मौत के समय जांच में नहीं खोला गया था सूटकेस
जिस दिन डॉ. ब्रह्मनारायण तिवारी का शव कमरे में मिला था, पुलिस टीम भी वहां गई थी। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमाॅर्टम भी कराया था। कमरे की तलाशी भी ली थी, लेकिन वहीं शायद अगर पुलिस ने उसी दिन सूटकेस की तलाशी ली होती तो कई राज और भी खुल सकते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed