{"_id":"690b9b38b7f7b095b8082064","slug":"700-pocso-cases-pending-in-three-courts-ambedkar-nagar-news-c-315-1-brp1006-151197-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: तीन अदालतों में पॉक्सो के 700 मामले विचाराधीन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: तीन अदालतों में पॉक्सो के 700 मामले विचाराधीन
विज्ञापन
विज्ञापन
बाराबंकी। जिले में नाबालिगों से जुड़े अपराध की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पॉक्सो से संबंधित 700 से अधिक मुकदमे फिलहाल जिले की तीन विशेष अदालतों में विचाराधीन हैं। इनमें से करीब 300 मामलों को पुलिस विभाग ने ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत चिह्नित कर लिया है, ताकि अपराधियों को शीघ्र सजा दिलाई जा सके। अधिकांश मामले किशोरियों और बच्चियों के साथ दुष्कर्म, छेड़छाड़ और दुष्कर्म की कोशिश के हैं।
इन केसों की निगरानी पुलिस विभाग की मॉनिटरिंग सेल कर रहा है, जो अभियोजन विभाग के साथ तालमेल बनाकर रोज समीक्षा भी करता है। अभियोजन विभाग को भी निर्देश दिए गए हैं कि गवाहों की अनुपस्थिति पर सख्त रुख अपनाया जाए। यदि कोई गवाह दो बार अदालत नहीं आता, तो तीसरी बार हर हाल में पेश करवाने की कोशिश की जाए। समीक्षा में पाया गया कि कई मामलों में गवाह या वादी मुकर गए। अब इस स्थिति से बचने के लिए पुलिस और अभियोजनदोनों ही विभाग अधिक सतर्क और जवाबदेह किए गए हैं।
ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत चिन्हित मामलों में की प्रगति रिपोर्ट रोज तैयार की जाएगी। अभियोजन के अधिकारियों के अनुसार अब मिशन शक्ति अभियान को भी इसमें शामिल किया गया है। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि मॉनिटरिंग सेल को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वह हर मामले की दैनिक समीक्षा कर अभियोजन को सहयोग करे। इसका उद्देश्य है कि पॉक्सो जैसे संवेदनशील मामलों में कतई देरी न हो।
Trending Videos
इन केसों की निगरानी पुलिस विभाग की मॉनिटरिंग सेल कर रहा है, जो अभियोजन विभाग के साथ तालमेल बनाकर रोज समीक्षा भी करता है। अभियोजन विभाग को भी निर्देश दिए गए हैं कि गवाहों की अनुपस्थिति पर सख्त रुख अपनाया जाए। यदि कोई गवाह दो बार अदालत नहीं आता, तो तीसरी बार हर हाल में पेश करवाने की कोशिश की जाए। समीक्षा में पाया गया कि कई मामलों में गवाह या वादी मुकर गए। अब इस स्थिति से बचने के लिए पुलिस और अभियोजनदोनों ही विभाग अधिक सतर्क और जवाबदेह किए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत चिन्हित मामलों में की प्रगति रिपोर्ट रोज तैयार की जाएगी। अभियोजन के अधिकारियों के अनुसार अब मिशन शक्ति अभियान को भी इसमें शामिल किया गया है। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि मॉनिटरिंग सेल को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वह हर मामले की दैनिक समीक्षा कर अभियोजन को सहयोग करे। इसका उद्देश्य है कि पॉक्सो जैसे संवेदनशील मामलों में कतई देरी न हो।