{"_id":"690b96c975eab4ba03020c6c","slug":"youth-ran-with-the-message-of-not-burning-stubble-and-clean-environment-ambedkar-nagar-news-c-91-1-brp1007-144789-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: पराली न जलाने और स्वच्छ पर्यावरण का संदेश लेकर दौड़े युवा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: पराली न जलाने और स्वच्छ पर्यावरण का संदेश लेकर दौड़े युवा
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Wed, 05 Nov 2025 11:56 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अंबेडकरनगर। पराली न जलाने और स्वच्छ पर्यावरण का संदेश देने के उद्देश्य से आयोजित क्लीन एयर, ग्रीन एयर मैराथन का दूसरा चरण बुधवार को टांडा में रघुराजी देवी फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित हुआ।
टांडा के हकीम क्लब चिंतौरा से शुभारंभ पूर्व सांसद रितेश पांडेय ने किया। पूर्व सांसद ने कहा कि ने कहा कि यह पहल सिर्फ एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि एक सामाजिक आंदोलन है जो समाज को स्वच्छ और हरित भविष्य की ओर अग्रसर कर रहा है। लोगों की जागरूकता ही प्रदूषण पर नियंत्रण की सबसे बड़ी शक्ति है। सुबह से ही नगर में युवाओं, बच्चों और महिलाओं में मैराथन के लिए जोश देखने को मिला। सैकड़ों की संख्या में प्रतिभागी दौड़ में शामिल हुए और पराली नहीं जलाएंगे, पर्यावरण बचाएंगे, स्वच्छ हवा, स्वस्थ जीवन के नारों से शहर की गलियां गूंज उठीं। मैराथन हकीम क्लब से जुबेर चौराहा होते हुए अकबरपुर मार्ग पर बसखारी टांडा फ्लाईओवर के नीचे इनामीपुर के पास खत्म हुई। मैराथन का तीसरा चरण आगामी 8 नवंबर को गोसाईगंज में आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा, ब्लाॅक प्रमुख बसखारी संजय सिंह, ब्लाॅक प्रमुख भियांव गौरव सिंह, रविंदर यादव, रणविजय, रंजीत पासवान, राकेश यादव, कुलदीप सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
Trending Videos
टांडा के हकीम क्लब चिंतौरा से शुभारंभ पूर्व सांसद रितेश पांडेय ने किया। पूर्व सांसद ने कहा कि ने कहा कि यह पहल सिर्फ एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि एक सामाजिक आंदोलन है जो समाज को स्वच्छ और हरित भविष्य की ओर अग्रसर कर रहा है। लोगों की जागरूकता ही प्रदूषण पर नियंत्रण की सबसे बड़ी शक्ति है। सुबह से ही नगर में युवाओं, बच्चों और महिलाओं में मैराथन के लिए जोश देखने को मिला। सैकड़ों की संख्या में प्रतिभागी दौड़ में शामिल हुए और पराली नहीं जलाएंगे, पर्यावरण बचाएंगे, स्वच्छ हवा, स्वस्थ जीवन के नारों से शहर की गलियां गूंज उठीं। मैराथन हकीम क्लब से जुबेर चौराहा होते हुए अकबरपुर मार्ग पर बसखारी टांडा फ्लाईओवर के नीचे इनामीपुर के पास खत्म हुई। मैराथन का तीसरा चरण आगामी 8 नवंबर को गोसाईगंज में आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा, ब्लाॅक प्रमुख बसखारी संजय सिंह, ब्लाॅक प्रमुख भियांव गौरव सिंह, रविंदर यादव, रणविजय, रंजीत पासवान, राकेश यादव, कुलदीप सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन