{"_id":"690b9b06071322b3a9050d64","slug":"a-special-diwan-was-decorated-everyone-was-delighted-to-hear-the-shabad-kirtan-ambedkar-nagar-news-c-315-1-brp1005-151214-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: सजा विशेष दीवान, शबद-कीर्तन सुन हुए निहाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: सजा विशेष दीवान, शबद-कीर्तन सुन हुए निहाल
विज्ञापन
विज्ञापन
बाराबंकी। लाजपतनगर स्थित श्री गुरुसिंह सभा गुरुद्वारा में बुधवार को गुरु नानक देव महाराज का प्रकाश उत्सव श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। इस माैके पर विशेष दीवान सजा और शबद कीर्तन से संगत निहाल रही। पूरा वातावरण सतनाम वाहेगुरु के स्वर से गूंज उठा। दोपहर बाद सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लंगर छका और देर रात आतिशबाजी हुई।
सुबह से गुरुद्वारा में श्रद्धालुओं का जमावड़ा होने लगा। प्रकाश पर्व पर सुबह बच्चों द्वारा मधुर कीर्तन किया गया, जिसके बाद हुजूरी रागी जत्था भाई तीरथ सिंह ने कीर्तन कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। अमृतसर से आए भाई अमृतपाल सिंह ने भजनों व कीर्तन से संगत को निहाल कर दिया।
उन्होंने श्री गुरु नानक देव जी की जीवनी और सिख धर्म के उपदेशों पर प्रकाश डाला। दोपहर बाद लंगर सभी धर्मों के लोगों को परोसा गया। शाम को विशेष दीवान सजाया गया, जिसमें रागी जत्थों द्वारा भावपूर्ण कीर्तन भजन प्रस्तुत किए गए। देर रात गुरुद्वारा परिसर में आतिशबाजी ने सतरंगी छटा बिखेर दी।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अरविंद मौर्य, पूर्व सांसद पीएल पुनिया, पूर्व एमएलसी राजेश यादव, पूर्व सांसद उपेंद्र रावत, प्रधान सरदार भूपेंद्र सिंह, चरनजीत सिंह, प्रेमपाल सिंह, राम कुमारी मौर्य, हरपाल सिंह, रवींद्र्रपाल सिंह, राजेश अरोरा, रविनन खजांची, नवीन सिंह, संदीप गुप्ता, सुमित्रा कौर, कंवलजीत कौर समेत बड़ी संख्या में संगत मौजूद रही।
Trending Videos
सुबह से गुरुद्वारा में श्रद्धालुओं का जमावड़ा होने लगा। प्रकाश पर्व पर सुबह बच्चों द्वारा मधुर कीर्तन किया गया, जिसके बाद हुजूरी रागी जत्था भाई तीरथ सिंह ने कीर्तन कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। अमृतसर से आए भाई अमृतपाल सिंह ने भजनों व कीर्तन से संगत को निहाल कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने श्री गुरु नानक देव जी की जीवनी और सिख धर्म के उपदेशों पर प्रकाश डाला। दोपहर बाद लंगर सभी धर्मों के लोगों को परोसा गया। शाम को विशेष दीवान सजाया गया, जिसमें रागी जत्थों द्वारा भावपूर्ण कीर्तन भजन प्रस्तुत किए गए। देर रात गुरुद्वारा परिसर में आतिशबाजी ने सतरंगी छटा बिखेर दी।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अरविंद मौर्य, पूर्व सांसद पीएल पुनिया, पूर्व एमएलसी राजेश यादव, पूर्व सांसद उपेंद्र रावत, प्रधान सरदार भूपेंद्र सिंह, चरनजीत सिंह, प्रेमपाल सिंह, राम कुमारी मौर्य, हरपाल सिंह, रवींद्र्रपाल सिंह, राजेश अरोरा, रविनन खजांची, नवीन सिंह, संदीप गुप्ता, सुमित्रा कौर, कंवलजीत कौर समेत बड़ी संख्या में संगत मौजूद रही।