{"_id":"692c9891f03fcc117c0b3bc7","slug":"a-dip-of-faith-was-taken-on-govind-dashami-ambedkar-nagar-news-c-91-1-brp1007-146234-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: गोविंद दशमी पर लगाई आस्था की डुबकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: गोविंद दशमी पर लगाई आस्था की डुबकी
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Mon, 01 Dec 2025 12:48 AM IST
विज्ञापन
गोविंद दशमी पर डुबकी लगाते श्रद्धालु।
विज्ञापन
जलालपुर (अंबेडकरनगर)। कड़कड़ाती ठंड के बीच हर-हर महादेव और जय गोविंद के गगनभेदी उद्घोष के साथ महात्मा गोविंद साहब के सरोवर में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। इसके बाद महात्मा गोविंद साहब की समाधि पर मत्था टेककर खिचड़ी की पोटली चढ़ाई और प्रसाद स्वरूप कच्ची खिचड़ी प्राप्त की। रविवार को पूरा दिन मेला परिसर श्रद्धालुओं से सराबोर नजर आए। महिलाओं से लेकर बच्चों ने मेले का आनंद लिया। खरीदारी को देखते हुए व्यापारी भी उत्साहित नजर आए।
शनिवार देर रात से ही से गोविंद साहब सरोवर में श्रद्धालुओं ने स्नान शुरू कर दिया था। सुबह होते-होते आस्था चरम पर पहुंच गई। हजारों की तादाद में अंबेडकरनगर के अलावा आजमगढ़, सुल्तानपुर, जौनपुर समेत अन्य तमाम जनपदों से आए श्रद्धालुओं ने बैरिकेडिंग के पास स्नान किया। मठ में दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग गई।
बाबा गोविंद साहब का समाधि स्थल पूरी तरह से खिचड़ी की पाेटलियों से भर गया। इसके साथ ही श्रद्धालुओं ने आसपास के अन्य मंदिराें में भी दर्शन पूजन किया। यह सिलसिला देर रात तक जारी रहा। सुरक्षा के लिए रात से एएसपी पूर्वी श्यामदेव, सीओ अनूप सिंह भारी पुलिस बल के साथ मेला परिसर में भ्रमण करते रऐ। रविवार दोपहर एसपी अभिजीत आर. शंकर ने भी मेला परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
खजला और गन्ना खरीदने की निभाई परंपरा
मेला परिसर में श्रद्धालु स्नान करने के बाद खजला और गन्ना खरीदने की दशकों पुरानी परंपरा का निर्वहन करते नजर आए। लाला पन्नालाल, सुभाष चंद्र की दशकों पुरानी दुकान पर खोया युक्त खजला बड़े पैमाने श्रद्धालुओं ने खरीदा। इसके साथ ही चाट-पकौड़ी की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ लगी रही। लोग दुकानों से मीठा खजला और गन्ना खरीदते हुए दिखाई दिए।
पशु व लोहा बाजार में भी बढ़ी रौनक
पशु बाजार में बकरे, घोड़ा, खच्चर और भैंस के पड़वों की बिक्री भी शुरू हो गई है। इसके साथ ही लोहे से बनी कढ़ाई व अन्य बर्तनों की मांग अधिक है। किसानों के लिए हाथा, हावड़ा, कुदाल जैसे अन्य उपकरण उपलब्ध हैं।
बच्चों ने लिया झूले का आनंद
बच्चों के मनोरंजन के लिए मौत का कुआं, ब्रेक डांस झूला, राउंड झूला, ड्रैगन झूला मेले की शोभा बढ़ा रहे हैं। बच्चों ने इन झूलों का आनंद लिया। पुलिस अधिकारियों ने झूला संचालकों को सुरक्षा के पूरे प्रबंध रखने के निर्देश दिए हैं।
Trending Videos
शनिवार देर रात से ही से गोविंद साहब सरोवर में श्रद्धालुओं ने स्नान शुरू कर दिया था। सुबह होते-होते आस्था चरम पर पहुंच गई। हजारों की तादाद में अंबेडकरनगर के अलावा आजमगढ़, सुल्तानपुर, जौनपुर समेत अन्य तमाम जनपदों से आए श्रद्धालुओं ने बैरिकेडिंग के पास स्नान किया। मठ में दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाबा गोविंद साहब का समाधि स्थल पूरी तरह से खिचड़ी की पाेटलियों से भर गया। इसके साथ ही श्रद्धालुओं ने आसपास के अन्य मंदिराें में भी दर्शन पूजन किया। यह सिलसिला देर रात तक जारी रहा। सुरक्षा के लिए रात से एएसपी पूर्वी श्यामदेव, सीओ अनूप सिंह भारी पुलिस बल के साथ मेला परिसर में भ्रमण करते रऐ। रविवार दोपहर एसपी अभिजीत आर. शंकर ने भी मेला परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
खजला और गन्ना खरीदने की निभाई परंपरा
मेला परिसर में श्रद्धालु स्नान करने के बाद खजला और गन्ना खरीदने की दशकों पुरानी परंपरा का निर्वहन करते नजर आए। लाला पन्नालाल, सुभाष चंद्र की दशकों पुरानी दुकान पर खोया युक्त खजला बड़े पैमाने श्रद्धालुओं ने खरीदा। इसके साथ ही चाट-पकौड़ी की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ लगी रही। लोग दुकानों से मीठा खजला और गन्ना खरीदते हुए दिखाई दिए।
पशु व लोहा बाजार में भी बढ़ी रौनक
पशु बाजार में बकरे, घोड़ा, खच्चर और भैंस के पड़वों की बिक्री भी शुरू हो गई है। इसके साथ ही लोहे से बनी कढ़ाई व अन्य बर्तनों की मांग अधिक है। किसानों के लिए हाथा, हावड़ा, कुदाल जैसे अन्य उपकरण उपलब्ध हैं।
बच्चों ने लिया झूले का आनंद
बच्चों के मनोरंजन के लिए मौत का कुआं, ब्रेक डांस झूला, राउंड झूला, ड्रैगन झूला मेले की शोभा बढ़ा रहे हैं। बच्चों ने इन झूलों का आनंद लिया। पुलिस अधिकारियों ने झूला संचालकों को सुरक्षा के पूरे प्रबंध रखने के निर्देश दिए हैं।