सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ambedkar Nagar News ›   Couple dies after being hit by a roadways bus

Ambedkar Nagar News: रोडवेज बस की चपेट में आकर दंपती की मौत

संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर Updated Mon, 01 Dec 2025 12:55 AM IST
विज्ञापन
Couple dies after being hit by a roadways bus
क्रेन की मदद से बस को हटवाते पुलिसकर्मी।
विज्ञापन
अंबेडकरनगर/सम्मनपुर। अकबरपुर-बसखारी मार्ग पर सम्मनपुर के हासिमपुर बरसावां में तेज रफ्तार रोडवेज बस की चपेट में आकर बाइक सवार दंपती की मौत हो गई। हादसे के बाद बस दोनों को रौंदते हुए डिवाइडर पर चढ़ गई।
Trending Videos

बस पहियों के नीचे दबकर कुर्की दाउदपुर के राम अजोर राजभर (58) और उनकी पत्नी प्रेमा देवी (55) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक व परिचालक मौके से भाग निकले। एआरटीओ सतेंद्र कुमार और टीएसआई जेबी यादव ने क्रेन मंगवाकर बस के नीचे फंसी बाइक को बाहर निकलवाया और चालक की तलाश शुरू की।
विज्ञापन
विज्ञापन

रविवार सुबह आठ बजे राम अजोर राजभर अपनी पत्नी प्रेमा देवी को बाइक से लेकर अकबरपुर के बनगांव डिहवा में अपना खेत देखने जा रहे थे। सुबह नौ बजे हासिमपुर बरसावां मार्ग पर स्थित एचपी पेट्रोल पंप पर उन्होंने बाइक में ईंधन भरवाया।
पंप के सामने कट को पार कर आजमगढ़-बसखारी मार्ग के दूसरे छोर पर जाने के लिए बाइक मोड़ते समय अकबरपुर की तरफ जा रही आजमगढ़ डिपो की अनुबंधित बस ने बाइक को टक्कर मार दी। चालक ने बस रोकने के लिए ब्रेक लगाई, तो बाइक बस के नीचे आ गई। बस के अगले पहिये ने प्रेमा देवी और पिछले पहिये ने राम अजोर को रौंद दिया। हादसे के बाद बस में चीख पुकार मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों को बाहर निकलवाकर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

बस में सवार थे 14 यात्री
हादसे के दौरान बस में 14 यात्री सवार थे, जो आजमगढ़ से अकबरपुर और अयोध्या की ओर जा रहे थे। सूचना मिलने पर एआरएम हरिओम श्रीवास्तव ने घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे की जांच की। बताया जा रहा है कि बस में महिला परिचालक नैनसी यादव की ड्यूटी थी। वाहन लल्लन पासवान चला रहे थे। यात्री हादसे के बाद दहशत में आ गए और बस से उतरकर टैक्सी व अन्य वाहनों से अपने गंतव्य को रवाना हो गए। अचानक ब्रेक लगने के कारण कुछ लोगों को हल्की-फुल्की चोटें आने की बात भी कही जा रही है।

विधायक ने दिया मदद का आश्वासन
अकबरपुर विधायक राम अचल राजभर ने घटना स्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। फिर अस्पताल पहुंचकर परिवार के लोगों से जानकारी ली। परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed