सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ambedkar Nagar News ›   Roadways' fortunes shine brightly during the wedding season

Ambedkar Nagar News: सहालग में खूब चमकी रोडवेज की किस्मत

संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर Updated Mon, 01 Dec 2025 12:53 AM IST
विज्ञापन
Roadways' fortunes shine brightly during the wedding season
बस में सवार होते मुसाफिर।
विज्ञापन
अंबेडकरनगर। शादियों का सीजन शुरू होने के साथ ही रोडवेज की इनकम बढ़ गई है। अक्तूबर के मुकाबले अकबरपुर डिपो ने नवंबर माह में करीब 60 लाख रुपये की अतिरिक्त कमाई की है। हालांकि बसों में यात्री की संख्या बढ़ने से सफर करना थोड़ा मुश्किल हो गया है।
Trending Videos


एक नवंबर को देवोत्थानी एकादशी के बाद शादी का सीजन शुरू हो गया था। सहालग शुरू होते ही बाजार में ग्राहकों की भीड़ दिखने लगी। वहीं बस से अपने गंतव्य को जाने वालों की संख्या भी बढ़ गई। इसका असर रोडवेज की कमाई पर भी पड़ा है। सितंबर माह में जहां अकबरपुर डिपो ने करीब 2 करोड़ 3 लाख रुपये की कमाई थी। सहालग नजदीक आते ही कमाई बढ़कर अक्तूबर माह में 2 करोड़ 10 लाख तक पहुंच गई।
विज्ञापन
विज्ञापन

शादियों व मांगलिक कार्यक्रम का सीजन शुरू होते ही बस से सफर करने वालों की संख्या बढ़ी तो कमाई के मामले में भी रोडवेज डिपो काफी आगे निकल गया। एआरएम हरिओम श्रीवास्तव ने बताया कि नवंबर माह में अब तक रोडवेज डिपो ने करीब 2 करोड़ 70 लाख रुपये कमाए हैं। तीन माह में काफी बढ़ोतरी हुई है।

बस स्टैंड पर दिखी भीड़ : रविवार को अकबरपुर बस स्टैंड पर यात्रियों की काफी भीड़ दिखी। इतना ही नहीं उतनी भीड़ बसों से उतरकर अन्य साधनों से जाने वाले लोगों की भी रही। लोग गंतव्य तक जाने के लिए यात्री बस स्टैंड पर बसों का इंतजार करते दिखे। बस स्टैंड पर सुबह से ही यात्रियों की काफी भीड़ थी। इसमें लखनऊ, आजमगढ़, अयोध्या, बस्ती की ओर जाने वाले यात्री अधिक रहे। बस के आते ही उसमें अंदर घुसने व सीट पाने के लिए यात्री जद्दोजहद करते दिखे।

अकबरपुर के लोरपुर निवासी संतोष को अपनी रिश्तेदारी में निमंत्रण में बस्ती जाना था। वह सुबह 11 बजे बस स्टैंड पर आ गए थे। बताया कि भीड़ अधिक होने के कारण उन्हें एक बस को छोड़ना पड़ा। बसखारी के रहने वाले रामरतन ने बताया कि वह अपने घर से तो ऑटो से आ गए लेकिन अकबरपुर से बस पकड़ना था। बसों में काफी भीड़भाड़ थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed