{"_id":"697bb7e378494c71c70d1d5e","slug":"buses-started-operating-from-nibiyahwa-pokhara-baskhari-route-ambedkar-nagar-news-c-91-1-ame1011-149697-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: निबियहावा पोखरा बसखारी मार्ग से बसों का संचालन शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: निबियहावा पोखरा बसखारी मार्ग से बसों का संचालन शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Fri, 30 Jan 2026 01:11 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अंबेडकरनगर। शहर के अकबरपुर डिपो के लिए प्रस्तावित जमीन से बसों का संचालन शुरू हो गया है। इस नई व्यवस्था से स्थानीय निवासियों को राहत मिली है।
बस अड्डे के लिए चिह्नित की गई नई जमीन निबियहावा पोखरा बसखारी मार्ग पर बसों के खड़े होने और संचालन की व्यवस्था की गई है। यहां से बसें चलकर अकबरपुर बस स्टैंड तक आएंगी और यहां कुछ देर रुककर गंतव्य के लिए रवाना होंगी। अभी तक डिपो के पास शहर के मुख्य मार्ग पर बसों के खड़े होने और यात्रियों के उतरने-चढ़ने के कारण अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती थी।
इस नई व्यवस्था के लागू होने से इन समस्याओं का समाधान होगा। शहर की सड़कों पर यातायात का सुचारू रूप से चलेगा। एआरएम हरिओम श्रीवास्तव ने बताया कि अकबरपुर डिपो के बेड़े में 106 बसें हैं। इस नई सुविधा के शुरू होने से बसों के आवागमन में सुगमता आएगी।
Trending Videos
बस अड्डे के लिए चिह्नित की गई नई जमीन निबियहावा पोखरा बसखारी मार्ग पर बसों के खड़े होने और संचालन की व्यवस्था की गई है। यहां से बसें चलकर अकबरपुर बस स्टैंड तक आएंगी और यहां कुछ देर रुककर गंतव्य के लिए रवाना होंगी। अभी तक डिपो के पास शहर के मुख्य मार्ग पर बसों के खड़े होने और यात्रियों के उतरने-चढ़ने के कारण अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती थी।
इस नई व्यवस्था के लागू होने से इन समस्याओं का समाधान होगा। शहर की सड़कों पर यातायात का सुचारू रूप से चलेगा। एआरएम हरिओम श्रीवास्तव ने बताया कि अकबरपुर डिपो के बेड़े में 106 बसें हैं। इस नई सुविधा के शुरू होने से बसों के आवागमन में सुगमता आएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
