{"_id":"697bb904fd1c67411c03212c","slug":"encroachment-debris-not-removed-ayodhya-road-blocked-ambedkar-nagar-news-c-91-1-brp1007-149693-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: अतिक्रमण का मलबा नहीं हटाया, अयोध्या मार्ग पर लग रहा जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: अतिक्रमण का मलबा नहीं हटाया, अयोध्या मार्ग पर लग रहा जाम
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Fri, 30 Jan 2026 01:16 AM IST
विज्ञापन
अतिक्रमण के दायरे में आने वाले मकानों को तोड़ने के बाद पड़ा मलबा।
विज्ञापन
अंबेडकरनगर। नगर पालिका परिषद अकबरपुर और लोक निर्माण विभाग की ओर से नोटिस मिलने के बाद अयोध्या मार्ग पर अतिक्रमण कर बनाए गए घर-दुकानों काे लोग स्वयं ही तोड़ रहे हैं। इसके चलते अयोध्या मार्ग पर जगह-जगह मलबा गिरने के कारण जाम लग रहा है। बुधवार रात से लेकर बृहस्पतिवार शाम तक जाम से लोग बेहाल होते रहे।
एमई विक्रमादित्य तिराहे से लेकर अयोध्या मार्ग पर 50 नंबर ट्यूबवेल तक नगर पालिका ने करीब 200 लोगों और लोक निर्माण विभाग ने करीब एक दर्जन लोगों को नोटिस जारी किए थे। यह मार्ग कहीं 10 मीटर चौड़ा है तो कहीं सात मीटर ही चौड़ाई है। दोनों विभागों ने तहसील प्रशासन के सहयोग से अलग-अलग स्थानों पर अतिक्रमण चिह्नित कर नोटिस जारी किए।
बीते दिनों जेसीबी लगाकर ध्वस्तीकरण भी किया था। इसे देखते हुए स्थानीय लोग स्वयं ही अपने अवैध निर्माण ध्वस्त करा रहे हैं। इनमें शीतला आश्रम से लेकर मीरानपुर की एक मस्जिद का अगला हिस्सा भी जद में आ रहा था, जिसे लोग ध्वस्त कर रहे हैं। इसके चलते अयोध्या मार्ग पर जगह-जगह मलबा टूटकर गिर रहा है। स्थानीय लोग अपने घरों के आसपास अस्थायी बैरीकेडिंग कर रहे हैं, जिससे जाम की समस्या एक बार फिर विकराल रूप ले रही है।
बुधवार की रात नौ से 10 बजे के मध्य भारी वाहनों का अचानक आवागमन बढ़ने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। करीब एक घंटे तक वाहन रुक-रुककर गुजरते रहे। इसके बाद बृहस्पतिवार को सुबह से शाम तक जाम में लोग परेशान हुए। नगर पालिका के प्रभारी ईओ विशाल सारस्वत ने बताया कि मलबा हटवाने के लिए टीमें लगाई गई हैं। टीएसआई जेबी यादव ने बताया कि अतिरिक्त यातायात कर्मियों को तैनात कर व्यवस्था सुचारू रखने का प्रयास किया जा रहा है।
Trending Videos
एमई विक्रमादित्य तिराहे से लेकर अयोध्या मार्ग पर 50 नंबर ट्यूबवेल तक नगर पालिका ने करीब 200 लोगों और लोक निर्माण विभाग ने करीब एक दर्जन लोगों को नोटिस जारी किए थे। यह मार्ग कहीं 10 मीटर चौड़ा है तो कहीं सात मीटर ही चौड़ाई है। दोनों विभागों ने तहसील प्रशासन के सहयोग से अलग-अलग स्थानों पर अतिक्रमण चिह्नित कर नोटिस जारी किए।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीते दिनों जेसीबी लगाकर ध्वस्तीकरण भी किया था। इसे देखते हुए स्थानीय लोग स्वयं ही अपने अवैध निर्माण ध्वस्त करा रहे हैं। इनमें शीतला आश्रम से लेकर मीरानपुर की एक मस्जिद का अगला हिस्सा भी जद में आ रहा था, जिसे लोग ध्वस्त कर रहे हैं। इसके चलते अयोध्या मार्ग पर जगह-जगह मलबा टूटकर गिर रहा है। स्थानीय लोग अपने घरों के आसपास अस्थायी बैरीकेडिंग कर रहे हैं, जिससे जाम की समस्या एक बार फिर विकराल रूप ले रही है।
बुधवार की रात नौ से 10 बजे के मध्य भारी वाहनों का अचानक आवागमन बढ़ने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। करीब एक घंटे तक वाहन रुक-रुककर गुजरते रहे। इसके बाद बृहस्पतिवार को सुबह से शाम तक जाम में लोग परेशान हुए। नगर पालिका के प्रभारी ईओ विशाल सारस्वत ने बताया कि मलबा हटवाने के लिए टीमें लगाई गई हैं। टीएसआई जेबी यादव ने बताया कि अतिरिक्त यातायात कर्मियों को तैनात कर व्यवस्था सुचारू रखने का प्रयास किया जा रहा है।
