{"_id":"697bb9a573c4e3321107734f","slug":"height-became-a-barrier-dream-of-becoming-a-driver-shattered-ambedkar-nagar-news-c-91-1-ame1011-149702-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: लंबाई बनी बाधा, चालक बनने का सपना टूटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: लंबाई बनी बाधा, चालक बनने का सपना टूटा
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Fri, 30 Jan 2026 01:18 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अंबेडकरनगर। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में संविदा चालक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए लंबाई का मानक एक बड़ी बाधा साबित हो रहा है। अकबरपुर डिपो में आयोजित रोजगार मेले के दौरान, निर्धारित पांच फीट तीन इंच की न्यूनतम लंबाई पूरी न कर पाने के कारण एक अभ्यर्थी का आवेदन निरस्त कर दिया गया।
बृहस्पतिवार को हुई इस भर्ती प्रक्रिया में कुल पांच युवाओं ने आवेदन किया था, जिनमें से चार अभ्यर्थियों का चयन कर लिया गया। उल्लेखनीय है कि इस पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा आठ और आयु सीमा कम से कम 23 वर्ष 6 माह तय की गई है। इसके साथ ही अभ्यर्थियों के पास भारी वाहन चलाने का लाइसेंस और दो साल का अनुभव होना भी अनिवार्य है।
संविदा चालकों को मिलेगा प्रोत्साहन भत्ता और बीमा
एआरएम हरिओम श्रीवास्तव ने बताया कि चयनित संविदा चालकों को 2.20 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से भुगतान किया जाएगा। जो चालक 22 दिन की ड्यूटी के दौरान 5,000 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे, उन्हें तीन हजार रुपये प्रोत्साहन राशि और पांच लाख रुपये के दुर्घटना बीमा का लाभ भी मिलेगा। बताया कि वर्तमान में चार अभ्यर्थियों का चयन किया गया है, जिन्हें अगले टेस्ट के लिए कानपुर भेजा जाएगा। इस अवसर पर डिपो प्रभारी लक्ष्मी देवी, श्रीकांत त्रिपाठी व रजनीकांत त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।
Trending Videos
बृहस्पतिवार को हुई इस भर्ती प्रक्रिया में कुल पांच युवाओं ने आवेदन किया था, जिनमें से चार अभ्यर्थियों का चयन कर लिया गया। उल्लेखनीय है कि इस पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा आठ और आयु सीमा कम से कम 23 वर्ष 6 माह तय की गई है। इसके साथ ही अभ्यर्थियों के पास भारी वाहन चलाने का लाइसेंस और दो साल का अनुभव होना भी अनिवार्य है।
विज्ञापन
विज्ञापन
संविदा चालकों को मिलेगा प्रोत्साहन भत्ता और बीमा
एआरएम हरिओम श्रीवास्तव ने बताया कि चयनित संविदा चालकों को 2.20 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से भुगतान किया जाएगा। जो चालक 22 दिन की ड्यूटी के दौरान 5,000 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे, उन्हें तीन हजार रुपये प्रोत्साहन राशि और पांच लाख रुपये के दुर्घटना बीमा का लाभ भी मिलेगा। बताया कि वर्तमान में चार अभ्यर्थियों का चयन किया गया है, जिन्हें अगले टेस्ट के लिए कानपुर भेजा जाएगा। इस अवसर पर डिपो प्रभारी लक्ष्मी देवी, श्रीकांत त्रिपाठी व रजनीकांत त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।
