{"_id":"697bb9fc96a7fcd5a901325c","slug":"triple-talaq-given-to-married-woman-for-dowry-ambedkar-nagar-news-c-13-1-lko1091-1580994-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: दहेज के लिए विवाहिता को दिया तीन तलाक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: दहेज के लिए विवाहिता को दिया तीन तलाक
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Fri, 30 Jan 2026 01:20 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सद्दरपुर। टांडा के मुबारकपुर निवासी नाजिया ने पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और तीन तलाक का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। नाजिया के अनुसार, उनका निकाह 30 नवंबर 2020 को अलीगंज के लड़नपुर निवासी रिजवान से हुआ था। उनकी एक पुत्री हुई, जिसके जन्म के बाद से ही ससुराल वालों का व्यवहार बदल गया। आरोप है कि दहेज में बाइक की मांग को लेकर पति, सौतेले ससुर मेहंदी हसन, सास नसरीन और जेठ इरफान उन्हें आए दिन प्रताड़ित करने लगे।
पीड़िता का आरोप है कि 11 नवंबर 2025 को इन लोगों ने उनके साथ मारपीट की और घर से निकाल दिया। इसके बाद वह मायके आ गईं, लेकिन जब मायके पक्ष ने सुलह की कोशिश की, तो ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी न होने तक उन्हें साथ रखने से मना कर दिया। आरोप है कि 27 नवंबर 2025 को पति रिजवान ने फोन पर ही उन्हें तीन तलाक दे दिया। अलीगंज थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि एसपी के निर्देश पर पति समेत चार नामजद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
Trending Videos
पीड़िता का आरोप है कि 11 नवंबर 2025 को इन लोगों ने उनके साथ मारपीट की और घर से निकाल दिया। इसके बाद वह मायके आ गईं, लेकिन जब मायके पक्ष ने सुलह की कोशिश की, तो ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी न होने तक उन्हें साथ रखने से मना कर दिया। आरोप है कि 27 नवंबर 2025 को पति रिजवान ने फोन पर ही उन्हें तीन तलाक दे दिया। अलीगंज थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि एसपी के निर्देश पर पति समेत चार नामजद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
