{"_id":"694c32fe91e8ecf27b0307b6","slug":"court-files-case-against-student-for-obscene-gestures-and-threats-ambedkar-nagar-news-c-91-1-brp1007-147632-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: छात्रा से अश्लील इशारे व धमकी, न्यायालय ने दर्ज किया वाद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: छात्रा से अश्लील इशारे व धमकी, न्यायालय ने दर्ज किया वाद
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Thu, 25 Dec 2025 12:07 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अंबेडकरनगर। मालीपुर क्षेत्र की एक छात्रा से अश्लील हरकतें करने और धमकाने के मामले में सिविल जज ने परिवाद दर्ज करने का आदेश दिया है। पीड़िता ने सिविल जज जूनियर डिवीजन न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर एक युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
पीड़िता के अनुसार वह सुल्तानपुर स्थित एक कॉलेज में छात्रा थी। वर्ष 2023 में उसकी साइकिल पंचर हो जाने पर वह आरोपी की दुकान पर गई थी, तभी से आरोपी उसे परेशान कर रहा है। आरोप है कि 28 अक्टूबर को कौड़हा मार्ग पर ताराखुर्द बाजार के पास आरोपी ने उसे अकेला पाकर अश्लील हरकतें कीं। शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गया था। पीड़िता ने इस संबंध में थाने पर तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से शिकायत भेजी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद पीड़िता ने न्यायालय की शरण ली। मामले की सुनवाई करते हुए सिविल जज जूनियर डिवीजन राजन राठी ने प्रकरण को वाद के रूप में दर्ज करने का आदेश दिया है। साथ ही 20 जनवरी 2026 को पीड़िता के बयान दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
Trending Videos
पीड़िता के अनुसार वह सुल्तानपुर स्थित एक कॉलेज में छात्रा थी। वर्ष 2023 में उसकी साइकिल पंचर हो जाने पर वह आरोपी की दुकान पर गई थी, तभी से आरोपी उसे परेशान कर रहा है। आरोप है कि 28 अक्टूबर को कौड़हा मार्ग पर ताराखुर्द बाजार के पास आरोपी ने उसे अकेला पाकर अश्लील हरकतें कीं। शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गया था। पीड़िता ने इस संबंध में थाने पर तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से शिकायत भेजी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद पीड़िता ने न्यायालय की शरण ली। मामले की सुनवाई करते हुए सिविल जज जूनियर डिवीजन राजन राठी ने प्रकरण को वाद के रूप में दर्ज करने का आदेश दिया है। साथ ही 20 जनवरी 2026 को पीड़िता के बयान दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
