{"_id":"68c46a726bff86b3820749a4","slug":"delay-in-shifting-of-trees-and-poles-pedestrians-troubled-ambedkar-nagar-news-c-91-brp1007-141857-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: पेड़ व खंभों की शिफ्टिंग में देरी, राहगीर परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: पेड़ व खंभों की शिफ्टिंग में देरी, राहगीर परेशान
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Sat, 13 Sep 2025 12:16 AM IST
विज्ञापन

जलालपुर-सुरहूरपुर मार्ग।
विज्ञापन
जलालपुर (अंबेडकरनगर)। जलालपुर-सुरहूरपुर मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण का कार्य लगभग 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है, लेकिन पेड़ों और विद्युत खंभों की शिफ्टिंग में हो रही देरी के कारण राहगीरों को अब भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
करीब 18 किमी लंबे इस मार्ग के चौड़ीकरण के लिए लोक निर्माण विभाग को करीब 17 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया था। हालांकि, वन विभाग और बिजली विभाग ने अब तक शिफ्टिंग का कार्य शुरू नहीं किया है। इस मार्ग से बसखारी, किछौछा, गोरखपुर, नर्सरी बाजार, कर्बला कासिमपुर, पंथीपुर, मंगुराडिला, जमालपुर, भडभडपुर, शेखपुरा, चौबेपुर, मलूकपुर, भस्मा, हासीमपुर और जफ्फरपुर जैसे क्षेत्रों के हजारों लोग प्रतिदिन यात्रा करते हैं। कई स्थानों पर पेड़ और खंभे सड़क के बीच आ जाने से सड़क संकरी हो गई है, जिससे बड़े वाहन फंस जाते हैं, और जाम व दुर्घटनाएं आम हो गई हैं।
पोल बन रहे हैं दुर्घटनाओं की वजह
चौबे का पुरा निवासी राहुल यादव ने बताया कि चौड़ीकरण के बावजूद विद्युत पोलों को नहीं हटाया गया है। कई वाहन इनसे टकराकर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं।
पेड़ों के बीच से गुजरना जोखिम भरा
बड़ागांव निवासी मंसाराम ने बताया कि तीन महीने पहले सड़क चौड़ी हुई, लेकिन कई पेड़ अब भी यथास्थान खड़े हैं, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।
विभागों को लेना चाहिए त्वरित संज्ञान
भस्मा निवासी सभाजीत ने कहा कि अधूरी चौड़ाई और बीच मार्ग की बाधाएं राहगीरों के लिए खतरा बनी हुई हैं। अधिकारी जल्द कार्यवाही करें।
रात में हो रही दुर्घटनाएं
जफ्फरपुर निवासी जयसिंह ने बताया कि पिछले एक महीने में कई वाहन पेड़ों और खंभों से टकरा चुके हैं, खासकर रात के समय दृश्यता कम होने के कारण।
बजट दिया जा चुका
खंभे और पेड़ हटाने के लिए संबंधित विभागों को बजट दिया जा चुका है। कार्य में तेजी लाने के लिए दोनों विभागों से संपर्क किया जा रहा है। जल्द समाधान किया जाएगा।
– अश्विनी कुमार पांडेय, एक्सईएन, पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड

Trending Videos
करीब 18 किमी लंबे इस मार्ग के चौड़ीकरण के लिए लोक निर्माण विभाग को करीब 17 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया था। हालांकि, वन विभाग और बिजली विभाग ने अब तक शिफ्टिंग का कार्य शुरू नहीं किया है। इस मार्ग से बसखारी, किछौछा, गोरखपुर, नर्सरी बाजार, कर्बला कासिमपुर, पंथीपुर, मंगुराडिला, जमालपुर, भडभडपुर, शेखपुरा, चौबेपुर, मलूकपुर, भस्मा, हासीमपुर और जफ्फरपुर जैसे क्षेत्रों के हजारों लोग प्रतिदिन यात्रा करते हैं। कई स्थानों पर पेड़ और खंभे सड़क के बीच आ जाने से सड़क संकरी हो गई है, जिससे बड़े वाहन फंस जाते हैं, और जाम व दुर्घटनाएं आम हो गई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पोल बन रहे हैं दुर्घटनाओं की वजह
चौबे का पुरा निवासी राहुल यादव ने बताया कि चौड़ीकरण के बावजूद विद्युत पोलों को नहीं हटाया गया है। कई वाहन इनसे टकराकर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं।
पेड़ों के बीच से गुजरना जोखिम भरा
बड़ागांव निवासी मंसाराम ने बताया कि तीन महीने पहले सड़क चौड़ी हुई, लेकिन कई पेड़ अब भी यथास्थान खड़े हैं, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।
विभागों को लेना चाहिए त्वरित संज्ञान
भस्मा निवासी सभाजीत ने कहा कि अधूरी चौड़ाई और बीच मार्ग की बाधाएं राहगीरों के लिए खतरा बनी हुई हैं। अधिकारी जल्द कार्यवाही करें।
रात में हो रही दुर्घटनाएं
जफ्फरपुर निवासी जयसिंह ने बताया कि पिछले एक महीने में कई वाहन पेड़ों और खंभों से टकरा चुके हैं, खासकर रात के समय दृश्यता कम होने के कारण।
बजट दिया जा चुका
खंभे और पेड़ हटाने के लिए संबंधित विभागों को बजट दिया जा चुका है। कार्य में तेजी लाने के लिए दोनों विभागों से संपर्क किया जा रहा है। जल्द समाधान किया जाएगा।
– अश्विनी कुमार पांडेय, एक्सईएन, पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड