{"_id":"68c5b4f5ecd820fb240e020b","slug":"divisional-cricket-competition-selection-of-16-member-team-divisional-cricket-competition-selection-of-16-member-team-ambedkar-nagar-news-c-91-1-ame1011-141954-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: मंडलीय क्रिकेट प्रतियोगिता 16 सदस्यीय टीम का चयन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: मंडलीय क्रिकेट प्रतियोगिता 16 सदस्यीय टीम का चयन
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Sat, 13 Sep 2025 11:46 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
अंबेडकरनगर। माध्यमिक विद्यालयों की जनपद स्तरीय अंडर 17 बालक वर्ग की टीम का चयन ट्रायल शनिवार को शहर के बीएन इंटर कॉलेज में हुआ। मंडलीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए 16 सदस्यीय टीम का चयन किया गया। क्रीड़ा सचिव अजीत सिंह की देखरेख में हुए ट्रॉयल में जिले भर से 50 से अधिक खिलाड़ी शामिल हुए।
शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य शंकर कुमार चौधरी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस दौरान खिलाड़यों की फिटनेस परखी गई। इसके बाद गेंदबाजी, बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण का ट्रॉयल हुआ। इसमें सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की टीम की घोषणा की गई। इसमें ग्राम स्वावलंबी इंटर कॉलेज रनीवा के अभिषेक मिश्रा व ऋषभ सिंह, सरदार पटेल स्मारक इंटर कॉलेज लारपुर के हर्षित पटेल व अमरदीप, मोहम्मद शफी नेशनल इंटर कॉलेज हंसवर के मोहम्मद दानिश व मोहम्मद शाहान, राम अवध जनता इंटर कॉलेज बरियावन के मोहम्मद दानियाल व लारियब, एसबी नेशनल इंटर कॉलेज बसखारी के राफे अजीम, सर्वोदय इंटर कॉलेज कोटवा के अंकेश राजभर, राजकीय हाईस्कूल भाग लिया।

Trending Videos
शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य शंकर कुमार चौधरी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस दौरान खिलाड़यों की फिटनेस परखी गई। इसके बाद गेंदबाजी, बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण का ट्रॉयल हुआ। इसमें सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की टीम की घोषणा की गई। इसमें ग्राम स्वावलंबी इंटर कॉलेज रनीवा के अभिषेक मिश्रा व ऋषभ सिंह, सरदार पटेल स्मारक इंटर कॉलेज लारपुर के हर्षित पटेल व अमरदीप, मोहम्मद शफी नेशनल इंटर कॉलेज हंसवर के मोहम्मद दानिश व मोहम्मद शाहान, राम अवध जनता इंटर कॉलेज बरियावन के मोहम्मद दानियाल व लारियब, एसबी नेशनल इंटर कॉलेज बसखारी के राफे अजीम, सर्वोदय इंटर कॉलेज कोटवा के अंकेश राजभर, राजकीय हाईस्कूल भाग लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन