{"_id":"6952c7ce2fe9a2564109f4da","slug":"five-buses-of-chief-ministers-public-service-started-fare-will-be-less-ambedkar-nagar-news-c-91-1-ame1011-147842-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: मुख्यमंत्री जनता सेवा की पांच बसें शुरू, कम लगेगा किराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: मुख्यमंत्री जनता सेवा की पांच बसें शुरू, कम लगेगा किराया
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Mon, 29 Dec 2025 11:56 PM IST
विज्ञापन
सोमवार को अकबरपुर रोडवेज बस स्टैंड मुख्यमंत्री जनता बस सेवा को रवाना करने पहले पूजा करते एमएलसी
विज्ञापन
अंबेडकरनगर। मुख्यमंत्री जनता सेवा का अकबरपुर डिपो में शुभारंभ सोमवार को कर दिया गया। एमएलसी डॉ. हरिओम पांडेय व कटेहरी विधायक धर्मराज निषाद ने हरी झंडी दिखाकर पांच बसों को रवाना किया। इनमें साधारण बसों की तुलना में किराया 20 फीसदी कम रहेगा।
एआरएम हरिओम श्रीवास्तव ने बताया कि जनता सेवा के लिए 21 बसों को चयनित किया गया है और नौ मार्ग निर्धारित किए गए हैं। पहले दिन सिर्फ पांच बसों को हरी झंडी दिखाकर संचालन शुरू किया गया है। एमएलसी ने कहा कि जनता सेवा शुरू होने से ग्रामीण क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बेहतर होगी। यात्रियों का खर्च कम होगा और स्थानीय यात्रा अधिक सुविधाजनक बनेगी। यह बसें अकबरपुर-अतरौलिया, अकबरपुर से राजेसुल्तानपुर, अकबरपुर से बंदीपुर, अकबरपुर से दुल्हूपुर, अकबरपुर से कम्हरिया तक चलेंगी। इससे आजमगढ़ सीमा तक के लोगों को लाभ मिलेगा। इस मौके पर एडीएम ज्योत्सना बंधु, स्टेशन इंचार्ज लक्ष्मी देवी, रजनीकांत त्रिपाठी, श्रीकांत त्रिपाठी व अन्य मौजूद रहे।
बाॅक्स-
-- जनता सेवा के लिए निर्धारित रूट
मार्ग- बसों की संख्या-
- अकबरपुर-अतरौलिया- 03-
-अकबरपुर-कप्तानगंज- 03-
- अकबरपुर-कादीपुर चांदा- 02-
- अकबरपुर-बेलाघाट- 02-
- अकबरपुर-राजेसुल्तापुर- 02-
- अकबरपुर-कटका- 02-
-अकबरपुर-बंदीपुर- 02-
-अकबरपुर-दुलहुपुर- 02-
अकबरपुर-कम्हरिया- 03-
Trending Videos
एआरएम हरिओम श्रीवास्तव ने बताया कि जनता सेवा के लिए 21 बसों को चयनित किया गया है और नौ मार्ग निर्धारित किए गए हैं। पहले दिन सिर्फ पांच बसों को हरी झंडी दिखाकर संचालन शुरू किया गया है। एमएलसी ने कहा कि जनता सेवा शुरू होने से ग्रामीण क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बेहतर होगी। यात्रियों का खर्च कम होगा और स्थानीय यात्रा अधिक सुविधाजनक बनेगी। यह बसें अकबरपुर-अतरौलिया, अकबरपुर से राजेसुल्तानपुर, अकबरपुर से बंदीपुर, अकबरपुर से दुल्हूपुर, अकबरपुर से कम्हरिया तक चलेंगी। इससे आजमगढ़ सीमा तक के लोगों को लाभ मिलेगा। इस मौके पर एडीएम ज्योत्सना बंधु, स्टेशन इंचार्ज लक्ष्मी देवी, रजनीकांत त्रिपाठी, श्रीकांत त्रिपाठी व अन्य मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाॅक्स-
मार्ग- बसों की संख्या-
- अकबरपुर-अतरौलिया- 03-
-अकबरपुर-कप्तानगंज- 03-
- अकबरपुर-कादीपुर चांदा- 02-
- अकबरपुर-बेलाघाट- 02-
- अकबरपुर-राजेसुल्तापुर- 02-
- अकबरपुर-कटका- 02-
-अकबरपुर-बंदीपुर- 02-
-अकबरपुर-दुलहुपुर- 02-
अकबरपुर-कम्हरिया- 03-
